/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/10/collage-maker-10-aug-2022-0602-pm-99.jpg)
Har Ghar Tiranga Campaign Viral Video Of Bhatsa Dam( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Har Ghar Tiranga Campaign Viral Video Of Bhatsa Dam: 15 अगस्त की तैयारियों में रंगे देश की अलग- अलग तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हर घर तिरंगा अभियान की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Har Ghar Tiranga Campaign Viral Video Of Bhatsa Dam( Photo Credit : Social Media)
Har Ghar Tiranga Campaign Viral Video Of Bhatsa Dam: 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में लोग आजादी का महोत्सव (AmritMahotsav) मनाने जा रहे हैं. वहीं 15 अगस्त की तैयारियों में रंगे देश की अलग- अलग तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) की खूबसूरत तस्वीरें देश के अलग- अलग कोनों से वायरल हो रही हैं. जहां देशवासियों की सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी में तिरंगे (National Flag Tiranga)की शान नजर आ रही हैं वहीं नई तस्वीरें में तिरंगे (National Flag Tiranga) के तीन रंग पानी में दिखते नजर आए. वायरल हो रही तस्वीरें भाटसा डैम (Bhatsa Dam) की हैं.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
Bhatsa Dam was magnificently illuminated with the Tricolor in honour of the #AzadiKaAmritMahotsav celebration in order to raise awareness of the #HarGharTiranga campaign.#AmritMahotsav pic.twitter.com/tWk59qJmRT
— WARD GN BMC (@mybmcWardGN) August 9, 2022
तिरंगे की तीन रंगों में रंगा भाटसा डैम का पानी
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के भाटसा डैम (Bhatsa Dam) का है. इस वीडियो (Viral Video Of Bhatsa Dam) में डैम के पानी पर तिरंगे (National Flag Tiranga) के तीन रंग बिखरे हुए हैं. कहते हैं पानी का अपना कोई रंग नहीं होता लेकिन इस वीडियो (Viral Video Of Bhatsa Dam) में डैम का बहता पानी भी आजादी का महोत्सव (AmritMahotsav) मनाता दिखाई पड़ेगा.
ये भी देखेंः गड्ढे में गिरने वाले शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले-पृथ्वी के केंद्र की यात्रा
खास तरह की लाइटों से सजा दिख रहा पानी
इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल ट्वविटर पर @mybmcWardGN के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को कल ही अपलोड किया गया और अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार वीडियो (Viral Video Of Bhatsa Dam) को देखा जा चुका है.