इनसे मिलिए...फर्राटेदार इंग्लिश बोल बेचते हैं गोल गप्पे

हाल ही में इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने अपने पेज यूट्यूब स्वैड ऑफिशियल पर ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें गोलगप्पा बेचने वाला दुकानदार फर्राटेदार इंग्लिश बोलता नज़र आ रहा है. लोग उसकी अंग्रेज़ी देखकर हैरान हो रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
murlidhar

इ्ंग्लिश गोलगप्पा वाला( Photo Credit : @youtubeswadofficial Instagram)

क्या हो जब आप किसी दुकान पर गोल गप्पे खाने जाएं और गोल गप्पे वाले भइयां आपसे फटाफट इंग्लिश में बात करने लगे. जाहिर है आप हैरान हो जाएंगे. साथ ही आपके दिमाग में कई सवाल घूमने लगेंगे कि आखिर एक गोल गप्पे बेचने वाला शख्स अंग्रेज़ी में कैसे बात कर सकता है. और अगर वो अंग्रेज़ी में बात कर सकता है तो वो कोई अच्छी जॉब करने के बजाय गोलगप्पे क्यों बेच रहा है. ऐसा ही कुछ हमारे साथ हुआ, जब हमारे सामने ये मामला आया. जहां एक गोल गप्पे बेचने वाला दुकानदार फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो अब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- गिफ्ट हुई स्कूटी की नंबर प्लेट ने किया परेशान, लड़की के लिए चलाना मुश्किल

दरअसल, इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने अपने पेज यूट्यूब स्वैड ऑफिशियल पर ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'इंग्लिश गोलगप्पा वाला'. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसे अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही यूज़र्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार गोलगप्पे और दही भल्ले बनाते हुए खुद को इंग्लिश में इंट्रोड्यूस कर रहा है. जहां वो कहता नज़र आता है, 'मेरा नाम राहुल है, जो काफी कॉमन नाम है. हम ग्रैजुएट गोलगप्पा वाला के तौर पर मशहूर हैं.' वो आगे बताता है, 'मेरे पिता उनकी पानीपुरी के लिए फेमस हुआ करते थे. हम हर चीज़ के लिए घर पर बने मसालों का ही इस्तेमाल करते हैं.' जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है, जहां राहुल 'मुरली बताशे वाला' नाम से दुकान चलाते हैं. 

उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि 'गोल गप्पा बेचने  वाला शख्स दूसरे ग्रैजुएट्स से अच्छी अंग्रेज़ी बोल रहा है.' वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, 'चार्मिंग' इसके अलावा कई लोगों ने इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. वहीं, कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं कि वो शख्स ग्रैजुएट होने के बावजूद गोलगप्पे क्यों बेच रहा है? 

Source : News Nation Bureau

Viral #KanpurViralVideo #KanpurViral #GoingViral #ViralVideo kanpur #LatestViralVideo
      
Advertisment