New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/08/untitled-design-2023-08-08t203117883-29.jpg)
पुलिस से भिड़ी युवती( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर बेंगलुरु से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक युवती पुलिसवालों के साथ बत्तमीजी से बात कर रही है.
पुलिस से भिड़ी युवती( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नशे की हालत में एक महिला रविवार देर रात चर्च स्ट्रीट पर हंगामा कर रही है. वीडियो में महिला को पार्किंग के मुद्दे पर पुलिस से बहस करते और गालियां देते हुए देखा जा सकता है. पब्लिक टीवी के मुताबिक, युवती ने कथित तौर पर अपनी कार नो-पार्किंग जोन में पार्क की थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. महिला इस मुद्दे पर पुलिस से बहस करने लगी और दर्शकों और पुलिस को गालियां देने लगी. दर्शकों ने नशे में धुत लड़की का वीडियो रिकॉर्ड किया. उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया. ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
इस खबर को भी पढ़ें- चलती सड़क पर अचानक आ गया शेरों का झुंड, देख थम गईं लोगों की सांसें, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
युवती पुलिस के साथ अजीब व्यवहार करती है
क्लिप में नशे में धुत महिला को पुलिस के साथ-साथ वहां खड़े लोगों से बहस करते देखा जा सकता है. वीडियो में महिला, एक पुलिसकर्मी द्वारा दी गई बोतल में पानी लेने से इनकार कर देती है और फिर एक अन्य युवा महिला को धक्का देती है, जिसकी मदद पुलिस ने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति में मांगी थी. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो पुलिसकर्मी के साथ घक्का-मुक्की भी करती है. आप समझ सकते हैं कि युवती का व्यवहार पुलिस के प्रति रहा है. वही पुलिसकर्मी काफी तमीज से बात करते हैं. ये पूरा मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर की है.
ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಮಧ್ಯರಾತ್ರಿ ಚರ್ಚ್ ಸ್ಟ್ರೀಟ್ ನಲ್ಲಿ north ಯುವತಿ ಫುಲ್ ಕಿರಿಕ್!
These northies are totally ruining our Bengaluru tradition and culture. 😡 pic.twitter.com/l0EVX48TYt
— ಸುಮ್ನೆ 𝕏 (@sumneeditzz) August 6, 2023
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सर, मैं भी उत्तरपूर्वी हूं और मैं एमजी रोड और चर्च स्ट्रीट जैसी जगहों पर भी नहीं गया हूं. मैं अपने बिल चुकाता हूं, काम करता हूं, घर जाता हूं और शांति से सोता हूं. मैं देश के कानून के अनुसार रहता हूं और मैं आभारी हूं. कृपया एक घटना के कारण सभी को दोष न दें. हर कोई एक जैसा नहीं होता. एक यूजर ने लिखा कि आप एक युवती के कारण पूरी एरिया को काउंटर नहीं कर सकते हैं. ये गलत है.
Source : News Nation Bureau