/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/07/6-96-13.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ आइडिया नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक वीडियो ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देख आप यही सवाल करेंगे आखिर क्यों ऐसा युवक कर रहा है? अगर आपसे कहे कि एक युवक ब्रिज के ऊपर चढ़कर पुशअप्स करने लगता है तो क्या यकीन करेंगे? हमें भी एक पल के लिए नहीं लगा लेकिन इस वीडियो को देख आप भी दंग हो जाएंगे. ये वायरल वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिया है.
इस खबर को भी पढ़ें- नाला जाम हुआ तो तुरंत सफाईकर्मी बन गए पुलिसकर्मी, देख लोग बोले- ऐसे होते हैं पुलिसवाले
ये एक बेवकूफी भरा कदम है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक पुल पर चढ़ रहा है. वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि युवक पुल पर लटककर पुशअप्स कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी डर के एक्सरसाइज करता है. युवक को इस बात का डर नहीं है कि अगर वह गिरा तो सीधे मौत के मुंह में चला जाएगा. वाकई ये वीडियो अपने आप में दिल दहला देने वाला है और वीडियो देखने के बाद हम यही कहेंगे कि ये एक बेवकूफी भरा कदम है.
लोगों ने युवक के लगाए क्लास?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उस आदमी को दोष नहीं दे सकते - क्या आपने इन दिनों जिम सदस्यता की कीमत देखी है? जिम वाले लूटने के लिए तैयार बैठे हैं. एक यूजर ने लिखा कि प्लैनेट फ़िटनेस के पास कोई घातक मशीन नहीं थी इसलिए उसने अपनी मशीन ढूंढ ली. एक यूजर ने लिखा कि ये पागलपन है और एक दिन इसका पागलपान मारा जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि विदेशो में पागलों की कमी नहीं है.
HIGHLIGHTS
- एक युवक पुल पर चढ़ रहा है
- युवक पुल पर लटककर पुशअप्स कर रहा है
- विदेशो में पागलों की कमी नहीं है
Source : News Nation Bureau