/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/17/untitled-design-2023-11-17t171940386-13.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आए जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं कि देखने के बाद उस पर यकीन करना मुश्किल होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप थोड़े देर के लिए चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लेता है. लेकिन इसके बाद जो युवक करता है, वो अपने आप में चौंकाने वाला है. युवक का ये कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिंदूर धोकर कर देता है विदा
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक युवक अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लेता है, लेकिन हिंसा का सहारा लेने के बजाय, युवक अपनी पत्नी की खुशी की खातिर उसका सिन्दूर धो देता है और उसके गले से मंगलसूत्र उतार देता है. अक्सर ऐसे मौकों पर देखा जाता है कि लोग हिंसक हो जाते हैं लेकिन इस युवक ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपनी पत्नी का सिर पानी से धो रहा है. साथ ही वह शादी के दिन पहना गया मंगलसूत्र भी ले लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने युवक की जमकर तारीफ की है. ये वायरल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वही, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. इस खबर को वीडियो के आधार पर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को खिड़की से बस में दिया चढ़ा...फिर जो हुआ...देखें वीडियो
दिल पर रख दिया होगा पत्थर
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह कितना प्यारा पल है कि किसी को अपने प्रिय के करीब जाने की इजाजत मिल गई है. एक यूजर ने लिखा कि अगर महिला किसी से प्यार करती थी तो उसे शादी से पहले बता देना चाहिए था. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाह, यह दिल जीतने वाला वीडियो है लेकिन यह धैर्य हर किसी में देखा जा सकता है. वीडियो पर कई लोगों ने युवक के धैर्य की तारीफ की है क्योंकि उसने बड़े आराम से स्थिति को संभाल लिया. एक यूजर ने लिखा कि युवक का दिल पत्थर हो गया होगा.
The wife was caught with her boyfriend, and the husband freed her by removing sindoor and mangalsutra.#cheatingcaught#adulterypic.twitter.com/iokza9RvIw
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) November 17, 2023
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us