/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/untitled-design-2023-06-25t213053074-92.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर और सांसद के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई. वीडियो में देखा गया कि इंस्पेक्टर और सांसद एक दूसरे पर खूब बरसते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक में कार ले जाने की जिद कर रहे थे. आपको बता दें कि पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर आगरा के कागारौल स्थित किदवई इंटर कॉलेज में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री पहुंचे थे.
इस खबर को भी पढ़ें- बोलेरो में मिट्टी ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- विधायक जी घर जा रहा है क्या?
सांसद और इंस्पेक्टर में हुई बहस
इसमें कई अन्य बीजेपी नेता भी शामिल हुए. रक्षा मंत्री की बैठक के चलते सुरक्षा में कोई चूक न हो. इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी. इसी बीच किसान मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद राजकुमार अपने काफिले के साथ निकले और जबरन गाड़ी सभा के अंदर ले जाने लगे. पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे गाड़ी अंदर न ले जाने को कहा, लेकिन सांसद इंस्पेक्टर की बात से नाराज हो गये. वह इंस्पेक्टर पर चिल्लाने लगे और गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर से भिड़ गये.
In UP's Agra, argument between BJP MP Rajkumar Chahar and police inspector allegedly over entry inside the venue were defence minister Rajnath Singh addressed a gathering. pic.twitter.com/ib6bHAgy40
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 25, 2023
तू किस पार्टी का है?
इंस्पेक्टर ने पहले तो सांसद से हाथ जोड़कर विनती की, लेकिन कुछ ही देर में मामला विवाद में बदल गया. इंस्पेक्टर के तीखे तेवर देख सांसद ने कहा, तू किस पार्टी का है? इस पर पुलिसकर्मी जवाब देता है कि मैं एक ईमानदार पुलिसकर्मी हूं. इंस्पेक्टर और सांसद के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मामला सुलझता नजर नहीं आया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us