रिपोर्टर का काम करना इतना आसान नहीं है. जब रिपोर्टर ग्राउंड से रिपोर्टिंग कर रहे होते हैं तो उनके साथ कई चुनौतियां भी आती हैं. उन चुनौतियों का सामना करते हुए वह अपनी जमीन से खबरें लेकर आते हैं. आपने हाल ही में देखा होगा कि जब बिपार्जॉय तूफान आया तो कई पत्रकारों ने गुजरात के तटीय इलाकों में बेहतरीन रिपोर्टिंग की. इस तरह की रिपोर्टिंग जानलेवा साबित हो जाती है. हम आपके साथ एक रिपोर्टर का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में दिल दहला देने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- मम्मी-मम्मी...चिल्लाता रहा बच्चा, बस में सीट के लिए भिड़ गई महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला रिपोर्टर के साथ हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला रिपोर्टर हाथ में माइक लेकर रिपोर्टिंग कर रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह महिला रिपोर्ट कर रही है वहां का मौसम बहुत खराब है. महिला रिपोर्ट कर रही है तभी उसके साथ हादसा हो जाता है. महिला पत्रकार ने इस घटना के बारे में सोचा भी नहीं होगा. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि महिला रिपोर्ट कर रही है तभी सड़क के किनारे लगा साइनबोर्ड महिला के चेहरे पर लग जाता है. जिस तरह से बोर्ड टकराया है, उससे साफ है कि महिला को काफी चोट आई होगी.
वीडियो को किसने किया पोस्ट
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आउटडोर जर्नलिज्म हमेशा खतरनाक काम होता है. एक यूजर ने लिखा कि यह उनके लिए घर में रहने की निशानी है. एक यूजर ने लिखा कि एक फीमेल रिपोर्टर के साथ हुआ ये देखकर हमें दुख हो रहा है. वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट्स हैरान करने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau