/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/20/34-3-84.jpg)
बस में सीट के लिए हुई लड़ाई( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आपने कभी बस या ट्रेन में सफर किया है? अगर आपने यात्रा की है तो आपको याद होगा कि किस तरह सीट के लिए लोग आपस में भिड़ जाते हैं. यह चलन समय के साथ नहीं बदला, आज भी लोग ट्रेनों और बसों में अपनी सीट के लिए लड़ते हैं. इसका ताजा उदाहरण हम आपको एक वीडियो के जरिए दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में महिलाओं की लड़ाई देखने को मिलेगा. सीट के लिए महिलाओं में खूब मारामारी करती है. यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. महिला यह भूल जाती है कि वह सिर्फ एक सीट के लिए लड़ रही है.
इस खबर भी पढ़ें- चलती ट्रेन में शौचालय के लिए युवक ने लड़ी जंग! सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
महिलाएं आपस में भिड़ जाती है
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप महिलाओं को आपस में लड़ते हुए देख सकते हैं. एक महिला इतनी बेकाबू हो जाती है कि वह अपना हाथ भी छोड़ देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारी महिलाएं भी आपस में लड़ने लगती हैं. इसी बीच एक युवक की भी एंट्री होती है, जो मारपीट में शामिल हो जाता है. आपको बता दें कि वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह केरल की एक सरकारी बस का है, जहां महिला सीट के लिए आपस में भिड़ रही है.
ಬೆಳ್ಳುಳ್ಳಿ ಆಂಟಿ ಹಾಗೂ ಈರುಳ್ಳಿ ಆಂಟಿ ನಡುವೆ ಉಚಿತ ಸೀಟ್ ಪಡೆಯಲು ಹರಸಾಹಸ ..ಮುಂದಿನ ಬದಲಾವಣೆ , ಬಸ್ ಮಹಿಳೆಯರಿಗೆ ಮಾತ್ರ ; ಪುರುಷರು ಬಸ್ ಬಿಟ್ಟು ತೊಲಗಿ ..🤷♂️😞😭 pic.twitter.com/bP3t63rDT9
— Ganapati Hegde (@Ganapat88545412) June 20, 2023
वीडियो को देख यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को 24 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे एक वीडियो याद है जिसमें आंटी पानी के लिए लड़ती हैं. यह भारत में आम है. एक यूजर ने लिखा कि क्या यही वो भारत है जिसे नेहरू देखना चाहते थे? आपने नेहरू जी के सपने को तोड़ा है. एक यूजर ने लिखा कि सीट के लिए लड़ाई होना अब आम बात हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चा रो रहा है मम्मी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us