पैसे न मिलने से नाराज हुआ कर्मचारी.. JCB से तोड़ डाले कंपनी के ट्रक

यह शानदार वीडियो (@CrazyFunnyVidzz)नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, जब आपका बॉस सेलरी देने से मना कर दे... वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जेसीबी के अंदर बैठा हुआ है

author-image
Sunder Singh
New Update
jvb action

truck with JCB( Photo Credit : social media)

कोई भी कर्मचारी हो या अधिकारी घर चलाने के लिए काम करते हैं. काम छोटा या बड़ा हो सकता है. लेकिन जब काम करने के बाद मेहनताना (Money) न मिले को किसी को भी गुस्सा आना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक रोमांचक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. जब बॅास एक कर्मचारी की सैलरी (Salary) देने में आनाकानी करता है.. तो कर्मचारी आगबबूला हो जाता है. और गुस्से आकर पता नहीं क्या-क्या तोड़ता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. क्योंकि वीडियो समसायिक विषय से जुड़ा है. वीडियो देखकर लोगों के कमेंट्स भी बहुत ही शानदार आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है ये वीडियो तो हर कंपनी के अधिकारियों व मालिकों के देखने की जरुरत है. खैर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही लाइक का सिलसिला भी बढ़ रहा है...

Advertisment

यह भी पढें :लड़की को ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करना पड़ गया महंगा...जाने क्या हुआ

दरअसल, यह शानदार वीडियो (@CrazyFunnyVidzz)नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, जब आपका बॉस सेलरी देने से मना कर दे... वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जेसीबी के अंदर बैठा हुआ है. वो जेसीबी की मदद से एक के बाद कई ट्रक को तोड़ रहा है. उसके कारनामे को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ रहे हैं. उसकी हरकत को देखकर आसपास के लोग रोकने की कोशिश भी करते हैं. जबतक वो शख्स रुकता है, तबतक कई गाड़ियों का नुकसान भी हो जाता है. हालाकि वीडियो कहां का है इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन वीडियो को लोग अपने-अपने बॅास को टैग भी कर रहे हैं. साथ ही कर्मचारी की हिम्मत को सैल्यूट भी कर रहे हैं.

यह क्रेजी और फनी वीडियो देखकर यूजर्स के कई शानदार रिएक्शन्स भी आए हैं.. एक यूजर ने लिखा है किसी का हक मारोगे.. तो ये सब तो झेलना ही पड़ेगा. दूसरे ने लिखा है ये वीडियो सभी अपने बॅास को जरुर भेजें. क्योंकि जब छोटा आदमी बगावत पर उतरता है तो किस हद तक जा सकता है. इसका जीता-जागता उदाहरण है ये वीडियो. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं. वीडियो देखकर कई बॅास ने भी अपने रिएक्शन्स साझा किए हैं..

HIGHLIGHTS

  •  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वी़डियो
  • लोग बोले ये वीडियो विभिन्न कंपनी के अधिकारियों को देखनी चाहिए
  •   कर्मचारी की हिम्मत को सैल्यूट कर रहे लोग 
shoking video Trending Video Social Media broke the company's truck with JCB @CrazyFunnyVidzz Viral Video
      
Advertisment