/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/10/34-34-34-34-34-5-66.jpg)
बाज ने लोमड़ी का शिकार किया( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो आपको हैरान कर देते हैं. वीडियो देखने के बाद यही लगता है कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है? हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वह आपको एक पल के लिए सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या बाज ऐसे खतरनाक पक्षियों का शिकार करते हैं? इस वीडियो में एक बाज ने एक लोमड़ी का शिकार किया है. विश्वास करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- क्षमा बिंदु के शादी के एक साल हुए पूरे, खुद से ही शादी कर फैला दी थी सनसनी
बाज ने लोमड़ी का शिकार किया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाज एक लोमड़ी को पकड़े खड़ा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा नजारा पहाड़ी है. कुछ देर बाद हम देखेंगे कि बाज लोमड़ी को लेकर उड़ जाता है. यह अपने आप में एक आश्चर्यजनक क्षण है कि एक बाज द्वारा एक लोमड़ी का शिकार किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यही लगता है कि नेचर में कुछ भी संभव है.
Nature is brutal 😲 pic.twitter.com/2qDjt15KaC
— Terrifying Nature (@TerrifyingNatur) May 22, 2023
दुनिया ऐसी ही चलती है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने कभी उम्मीद नहीं की थी कि बाज लोमड़ी का शिकार करेगा. एक यूजर ने लिखा कि जहां तक ​​मुझे लगता है कि लोमड़ी पहले मर चुकी है. एक यूजर ने लिखा कि आप सही कह रहे हैं, यह दुनिया बहुत क्रूर है. एक यूजर ने लिखा कि जिंदगी भी आसान नहीं है, यहां सब एक दूसरे पर निर्भर हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये नेचर है. हम मनुष्य भी एक दूसरे के आश्रित हैं, यही संसार है और संसार ऐसे ही चलता है. वीडियो में कई लोगों के रिएक्शन चौंकाने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप दंग रह जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- बाज ने लोमड़ी का शिकार किया
- बाज को देख हैरान हुए लोग
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us