/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/untitled-design-2023-07-09t192540421-57.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर वन्यजीवों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद दिन बन जाता है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, उस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में एक बत्तख बाघ को इस तरह बेवकूफ बनाती है कि बाघ भी हैरान हो जाता है. बाघ भी सोचने लगता है कि मेरे साथ क्या हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- चप्पल पहनने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो जा सकती है आपकी जान!
बाघ को बेवकूफ बना देती है बत्तख
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी के बीच में एक बाघ नजर आ रहा है, जो एक बत्तख का पीछा कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बत्तख पानी में तैर रही है और बाघ उसके पीछे लगा हुआ है, लेकिन आगे जो होता है वह अपने आप में दिल छू लेने वाला पल है. वीडियो में देखा गया कि बत्तख तुरंत पानी के अंदर गोता लगाती है. अचानक गायब हो जाने से बाघ परेशान हो गया कि बत्तख कहां गई? कुछ देर बाद दिखता है कि बत्तख बाघ के पीछे निकल आती है, लेकिन बाघ को इसकी भनक तक नहीं लगती.
Stealth level 1000 pic.twitter.com/LcD8ME0Sb1
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) July 9, 2023
बाघ को लेकर लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. कई यूजर्स बाघ पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये टाइगर के साथ प्रैंक किया गया है. एक यूजर ने लिखा कि बेचारे टाइगर को नहीं पता कि उसे क्या हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि अरे ये टाइगर कितना प्यारा लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि हमने पहली बाघ को इतनी मासूम की तरह देखा है, वाकई यह दिल छू लेने वाला पल है. एक यूजर ने लिखा कि बत्तख भी होशियार होते हैं, आज पता चला है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us