/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/09/drunk-girl-83.jpg)
Drunk girl( Photo Credit : social media)
आजकल कम उम्र में ही नशे का शोक युवाओं को किस और ले जा रहा है. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ताजा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से सामने आ रहा है. जब आधी रात को एक दिल्ली की मॅाडल सड़क के बीचो-बीच बिगड़ गई. घंटों तक हाईवॅाल्टेज ड्रामा चलता रहा. मॅाडल पुलिस को उल्टी-सीधी कहती दिखाई पड़ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही रिएक्शन्स भी फनी और मजेदार आ रहे हैं. बामुश्किल पुलिस ने नशे में धुत लड़की को शांत कराया और थाने ले आई. अब लड़की ने थाने में भी पुलिस को सुनाना शुरु कर दिया. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. मॅाडल के नाम का जिक्र वीडियो में नहीं है.
यह भी पढें :सड़क पर फर्राटे भरती कार बनी आग का गोला.. अंदर बैठे थे दो बुजुर्ग
आर्मी की जीप में तोड़ृ-फोड़
नशे में धुत लड़की ने हद तो तब कर दी. जब आर्मी की जीप में तोड़-फोड़ करने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Drunk Girl Viral Video) हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवती ने वीडियो बना रहे लोगों को भी गंदी-गंदी गालियां दी. बता दें कि आरोपी लड़की ने बताया कि वो दिल्ली की एक मॉडल है. लड़की की उम्र करीब 22 से 24 लग रही थी. बाद में महिला पुलिसकर्मियों ने लड़की को गिरफ्तार किया और फिर उसे थाने ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि लड़की ने शराब बहुत ज्यादा पी रखी थी. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.
MP | In a viral video, a woman was seen creating a ruckus, vandalising army jeep in Gwalior on Sept 8
"The woman was in a drunken state and caused a ruckus. Action has been taken against her. There is no complaint from the Army's side," say police
(Screenshot from viral video) pic.twitter.com/aWxU61lynl
— ANI (@ANI) September 9, 2021
तरह-तरह के कमेंट्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की से ठीक से खड़ा तक नहीं हुआ जा रहा था. सोशल मीडिया पर लड़की को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स अपने-अपने अंदाज में उसे खरी-खरी सुना रहे हैं. हालाकि जब लड़की का नशा उतरेगा तो उसे अपने किये पर पछतावा जरुर होगा. एक यूजर ने लिखा है कि उसे आर्मी जवानों के साथ इस तरह से पेश नहीं आना था. दूसरे ने लिखा है ये बड़े घरों की बिगड़ी औलाद होती हैं. लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वीडियो
- दिल्ली की मॅाडल बताई जा रही नशेडी लड़की
- पुलिस ने बामुश्किल लड़की को शांत कराया
Source : News Nation Bureau