इंटरनेट और गूगल पर पालतू कुत्तों के वीडियो और तस्वीरों की कमी नहीं है. इंटरनेट पर पालतू कुत्तों के क्यूट वीडियोज की भी कमी नहीं है. लेकिन ऐसे ही एक मनमोहक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो में एक कुत्ता अपनी ही परछाई से खेलता नजर आ रहा है. ट्विटर अकाउंट बुइटेनगेबिडेन ने यह वीडियो साझा कियाहै. इसे अब तक 199.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता अपनी परछाई को देख इधर-उधर कूदता नजर आ रहा है. यह अपनी परछाई खोजकर काफी खुश होता है और इसके साथ खेलना जारी रखता है.
कुत्ता पालतू जानवर है. यह इंसानों के सबसे नजदीक का जानवर है. कुत्तों की वफादारी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. कुत्ते को बहुत बुद्धिमान जानवर माना गया है. लेकिन जिस तरीके से वह अपनी ही परछाईं से खेल रहा है वह लोगों को आकर्षित कर रहा है. ट्वीटर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: इस टैटू वाली एंकर ने लूटा सबका दिल, लोगों की नहीं हट रही होठों से नजर
"कुत्ता अपनी छाया (sic) के साथ खेल रहा है," वीडियो कैप्शन में लिखा है.
यहां वीडियो देखें :
इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को बेहद मनोरंजक पाया और "प्यारा", "आराध्य" और "मजेदार" जैसे शब्दों से टिप्पणी की.
कुछ टिप्पणियों को यहां देखें:
Source : News Nation Bureau