/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/13/R-RR-34-14-13-45.jpg)
दिल्ली में पानी ही पानी( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बाढ़ के पानी ने तबाही मचा रखी है. हिमाचल प्रदेश में हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं. खासकर मनाली की बात करें तो वहां हालात बद से बदतर हो गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी हालात कुछ सही नहीं हैं. यमुना का जलस्तर बढ़ने से शहर की सड़कों पर पानी घुस गया है. इन सबके बीच कुछ वीडियो ऐसे सामने आ रहे हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले हैं. आज हम आपके साथ दिल्ली और अन्य राज्यों के कुछ वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिनमें लोगों की हालत देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात देश की राजधानी दिल्ली है.
इस खबर को भी पढ़ें- दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, 16 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद
यह क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार आता है और अचानक बाइक लेकर गिर जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक पूरी तरह से पानी में गिर जाता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गड्ढा होगा, तभी युवक के साथ ऐसा हुआ है. आपको बता दें कि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है.
#DelhiFloods#delhiflood
Please #Resign#ArvindKejriwalpic.twitter.com/I2OEu1F3ax— Ketan Gandhi (@Ketangandhi_) July 13, 2023
बीच सड़क पर मगरमच्छ का आतंक
दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़कों पर पानी ही पानी है. वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि पानी में दिख रहा युवक मगरमच्छ से डरे हुए हैं. वीडियो में साफ देखा सकता है कि मगरमच्छ अपना मुंह खोल हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
Oh my God. #OMG2😱😱😱 Crocodile 🐊🐊🐊🐊in #delhiflood near #Kashmiri gate #GreaterNoida#Chandrayaan3#YamunaWaterLevel#Hindu#flooding#AbhishekMalhan#MadeToEntertain#AndekhaSach#PatwariExamGhotala#DelhiFloodspic.twitter.com/oSP8tYGv8c
— Youth_Club 🇮🇳❤️ (@YouthClub_In) July 13, 2023
फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं लोग
वही यह वीडियो दिल को राहत पहुंचाने वाला है क्योंकि इस वीडियो में कुछ लोग बाढ़ में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे खाने-पीने की चीजें हवा में उड़ाकर दे रहे हैं. वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा इलाका पानी से भरा हुआ है. ऐसे में एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है और यही इंसानियत की असली परिभाषा है.
Source : News Nation Bureau