/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/12/viral-video-15-82.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे स्टंट के वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ स्टंट के वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक स्टंट कर रहा है जो जानलेवा है. स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्टंट कर रहा है. जिस तरह से वह स्टंट कर रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह अपनी मौत को चुनौती दे रहा है. उसने अपने पैरों में पहियों वाले जूते लगाए हैं और उनकी मदद से वह सड़क पर दौड़ रहा है. इस दौरान आप देख सकते हैं कि वह एक गाड़ी के पीछे हैं और गाड़ी के पिछले हिस्से को पकड़कर स्केटिंग कर रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि अगर थोड़ी सी भी गलती हुई तो युवक की जान भी जा सकती है. वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- नदी में शव तैरता देख पहुंची पुलिस...फिर आगे जो हुआ प्रशासन को भी यकीन नहीं हो रहा है
स्टंट देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, इस भाई को पुलिस द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए कुछ युवा सारी हदें पार कर दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में ये खतरनाक वीडियो है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट करने वाले युवकों के ऊपर पुलिस की कार्रवाई करनी चाहिए ये खुद मरेंगे और दूसरे लोगों की भी जान लेंगे. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई क्यों इस तरह कर रहे हो? क्या तुम्हारे घर में मां नहीं है? वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.
Source : News Nation Bureau