New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/road-accident-14.jpg)
Road Accident ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Road Accident ( Photo Credit : Twitter)
Viral Video: कई बार बड़े से बड़े हादसे में इंसान मौत को चकमा देकर वापस आ जाता है. हालांकि ऐसे हादसों में उसके जिंदा बचने की कल्पना तक नहीं की जा सकती. ऐसे में इन हादसों को किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा सकता. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक साइकिल सवार शख्स को देखा जा सकता है जो सकड़ पर तेजी से चला जा रहा है लेकिन तभी वह दो कंटेनरों के बीच में फंस जाता है. कई बार बड़े से बड़े हादसे में इंसान मौत को चकमा देकर वापस आ जाता है. हालांकि ऐसे हादसों में उसके जिंदा बचने की कल्पना तक नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें: 'I Love you' बोलने पर बीच रास्ते सुताई, दो लड़कियों ने युवक पर बरसाई चप्पल-थप्पड़!
ऐसे में इन हादसों को किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा सकता. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक साइकिल सवार शख्स को देखा जा सकता है जो सकड़ पर तेजी से चला जा रहा है लेकिन तभी वह दो कंटेनरों के बीच में फंस जाता है. उसके बाद जो होता है वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @grayeb_latayef से शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
مازال له بقية من حياة ..pic.twitter.com/VYjQDfGoP0
— غرائب ولطائف (@grayeb_latayef) August 5, 2023
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे साइकिल लेकर जा रहा है. शख्स इतनी तेजी से साइकिल चला रहा है कि वह एक कंटेनर से आगे निकल जाती है. जैसे ही शख्स आगे बढ़ता है उसे एक और कंटेनर नजर आता है और वह उससे ओवरटेकर कर लेता ही पीछे से दो कार भी आती दिखाई देती हैं. जैसे ही शख्स कंटेनर से आगे निकलता है वैसे ही पीछे से दूसरा कंटेनर भी आ जाता है और इस दौरान साइकिल सवार दोनों कंटेनर के बीच में आ जाता है.
ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में अटकी मासूम की जान! फरिश्ता बनकर आए फायर फाइटर्स
देखकर ऐसा लगता है कि दोनों कंटेनरों के बीच में आकर साइकिल सवार कुचल गया होगा लेकिन अगले ही पल साइकिल सवार दोनों कंटेनरों के बीच से निकलकर भागता दिखता है तभी एक कार और शख्स के पीछे आ जाता है और वह तेजी से सड़क किनारे निकल जाता है जब कार और कंटेनर वहां से गुजर जाते हैं तक सकड़ किनारे शख्स की साइकिल पड़ी नजर आती है और बुरी तरह से टूट गई है. इस हादसे को देखकर हर कोई हैरान क्योंकि इसमें शख्स की जान बच गई. इस वीडियो को अब तक 1800 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau