Advertisment

वॉशिंग मशीन में अटकी मासूम की जान! फरिश्ता बनकर आए फायर फाइटर्स

एक बच्चा खेल-कुद में वाशिंग मशीन के ड्रायर में फंस जाता है. मां को जब कुछ समझ नहीं आता, तो वो आपातकाल सेवाओं को कॉल कर मदद मांगती है, तभी...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
child-stuck

child-stuck( Photo Credit : news nation)

Advertisment

मशीन में अटकी मासूम की जान! इस खबर में डराने वाली तस्वीरें हैं. दरअसल घटना तब की है, जब एक नन्हा बच्चा घर के पिछले हिस्से में खेल रहा था. एकाएक जब वो वाशिंग मशीन के पास था, तो धड़ाम की एक जोरदार आवाज आई. तभी घर के अगले हिस्से में काम कर रही मां को बच्चे की चीख सुनाई दी, मां फौरन दौड़ कर बच्चे के करीब पहुंची तो वहां का मंजर देख बुरी तरह घबरा गई... उसका मासूम सा बच्चा वाशिंग मशीन के ड्रायर में बुरी तरह फंसा हुआ था... 

मां ने फौरन बच्चे को निकालने की लाख कोशिश की, बावजूद इसके वो नाकामयाब रही. लिहाजा उसने तुरंत आपातकाल सेवाओं को कॉल किया. जहां उसने पूरे घटनाक्रम को तफ्सील से बयां किया. मामले की गंभीरता को आंकते हुए फायर फाइटर्स फौरन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बच्चे को वाशिंग मशीन के ड्रायर से निकालने की कोशिश करने लगे. एक..दो..तीन.. यूं ही घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस पूरे मंजर की एक डराने वाली वीडियो भी वायरल हो रही है... देखिए... 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Mirror (@dailymirror)

कोशिश... 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा वाशिंग मशीन के ड्रायर में बुरी तरह फंसा हुआ है. बस उसके हाथ और पैर बाहर की ओर निकले नजर आ रहे हैं. वहीं एक और फायर फाइटर्स लगातार उस छोटे से बच्चे को वाशिंग मशीन के ड्रायर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वो एक-एक कर वाशिंग मशीन को पूरी तरहे से खोलकर अलग-अलग कर रहे हैं. साथ ही कुछ हिस्सों को कटर से काट रहे हैं. घंटों की मेहनत के बाद फायर फाइटर्स ने मशीन से ड्रायर को अलग कर लिया, जिसके बाद कुछ ही देर में बच्चा भी ड्रायर से बाहर सुरक्षित निकल आता है. 

गौरतलब है कि इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि पहले भी कई बार ऐसी घटना पेश आ चुकी है. जब बच्चे अपनी नादानी के चलते खुद को किसी बड़ी मुसिबत में डाल लेते हैं. 

Source : News Nation Bureau

social media viral videos trending news Kid stuck in washing machine Firefighters rescued kid Bizarre News Viral trending news
Advertisment
Advertisment
Advertisment