New Update
cute girl eating pizza( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
cute girl eating pizza( Photo Credit : Twitter)
Trending News : सोशल मीडिया (Social media) पर क्यूट बच्ची (cute baby) का एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसे आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे. वीडियो में इस छोटी बच्ची की हरकतें देखकर खुद ब खुद आपके चेहरे पर मुस्कूराहट आएगी. इस क्यूट बच्ची का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची को पहली बार पिज्जा खाते देखा जा रहा है. वीडियो में बच्ची का रिएक्शन बेहद ही क्यूट है.
यह भी पढ़ें : पुलिस परीक्षा में अनोखी चोरी, नए जुगाड़ को देख हर कोई है हैरान
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्ची खाने की टेबल पर बैठा दिखाई दे रही है. जिसमें उसे उसकी मां पिज्जा (Pizza) खाने का ऑफर करती हुई दिखाई दे रही हैं. उसकी मां बच्ची की ओर पिज्जा की एक स्लाइस को आगे बढ़ाती है. जैसे ही वह बच्ची पहली बार पिज्जा का स्वाद चखती है तो एक अलग ही दुनिया में पहुंचने का एहसास उसके चेहरे पर दिखाई देने लगता है.
When a baby tries pizza for the first time🍕🍕🥺👶#cute #TikTokviral #tiktok #baby #pizza #firsts
— MeGhNa (@0_M_E_G_H_N_A_0) December 25, 2021
( the tiktok is from @ oh_shoot_girl) pic.twitter.com/NAyLY6vpud
बच्ची के इतने प्यारे रिएक्शन को देख सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघल गया है. हर कोई बच्ची के इस रिएक्शन का दीवाना हो रहा है. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज मिल गए हैं. फिलहाल कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
HIGHLIGHT