/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/22/indian-rupees-67.jpg)
Crore rupees came into the bank account( Photo Credit : file photo)
क्या होगा अगर आप सुबह उठकर यह संदेश देखें कि आपके बैंक खाते में करोड़ों रुपये जमा हो गए. एक बार तो आपकी खुशियों का ठिकाना नहीं होगा. मगर थोड़ी देर में ख्याल आएगा कि इसे घोटाला मानें और बैंक को सचेत कर दें. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के भानु प्रकाश के साथ हुआ, जो अपने खाते में 9,900 करोड़ रुपये जमा होने पर हैरान रह गए. उन्होंने बैंक अधिकारियों को घटना की सूचना दी और पता चला कि यह एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी थी. भानु प्रकाश को जब अपने बड़ौदा यूपी बैंक खाते में 99,99,94,95,999.99 रुपये दिखे तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.
बाद में पता चला कि बैंकिंग सॉफ्टवेयर में एक बग के कारण मूल किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण खाते की गलती से गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बन जाने के बाद, गलत राशि खाते में दिखाई देने लगी.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: CM आवास पर प्रिंटर-लैपटॉप के साथ पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV का DVR जब्त कर ले गई
बैंक ने दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित गौतम के हवाले से कहा गया कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वह से इस शख्स के खाते में बड़ी धनराशि जमा हो गई. उन्होंने कहा कि समस्या को हल करने को लेकर तुरंत कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान खातेधारक का कुछ देर के लिए खाता सीज कर दिया गया. गलती ठीक होने तक इसे रोक दिया गया.
बीते साल इस तरह की एक और घटना भी सामने आ चुकी है. चेन्नई के एक शख्स के खाते में 753 करोड़ रुपये (753,48,35,179.48 रुपये) आ गए. हालांकि शख्स के दोस्त ने उसे केवल दो हजार रुपये भेजे थे. उस समय भी यह बैंक सॉफ़्टवेयर की गलती बताई गई थी. इस गलती की वजह से मोहम्मद इदरीस के खाते में अप्रत्याशित रूप से बड़ी राशि जमा हो गई थी.
Source : News Nation Bureau