/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/untitled-design-2023-06-25t171028479-89.jpg)
वायरल डांस वीडियो( Photo Credit : instagram/janhavimotwani)
इंटरनेट कई डांस वीडियो से भरा पड़ा है जो मनोरंजन का एक लोकप्रिय स्रोत बन गया है. वही युवाओं के लिए इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय बॉलीवुड गानों पर रील और डांस वीडियो बनाना एक ट्रेंड बन गया है. हालांकि, कुछ ही लोग सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतने और वायरल होने में कामयाब होते हैं. दो कलाकारों का यह डांस वीडियो इसका उदाहरण है. उनकी मनमोहक अभिव्यक्तियां, एनर्जेटिक डांस मूव्स और केमिस्ट्री सबसे अच्छी चीज़ है जो आप आज इंटरनेट पर देखेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- हैलो स्ट्रीट फूड खाने वालों जरा इधर ध्यान दो...वीडियो देख लिया तो लग जाएगा सदमा
डांस शायद ही ऐसा देखा हो
उनकी चाल और भाव आंखों को इतने सुखदायक हैं कि आप भी उनके साथ नाचना चाहेंगे. वही डांस वीडियो इतना प्यारा है कि आप इसे लूप में देखना चाहेंगे. वीडियो को जान्हवी मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आपको इंतजार कराने के लिए खेद है, लेकिन हम ब्लैक में आए हैं." ब्लैक आउटफिट में जान्हवी को अपने दोस्त और कोरियोग्राफर शहजान खान के साथ डांस करते और एन्जॉय करते देखा जा सकता है. दोनों काफी शानदार डांस करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल नहीं जीता है.
दोनों ने कमाल का डांस किया
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन कुछ शानदार दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ये सचिन जैसा लगा रहा है और डांस काफी मस्त कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि मैं इस डांस वीडियो को हमने कई बार देख लिया है. वाकई दोनों ने कमाल का डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि यह गाना पहले से ही वायरल है और वे इसमें और मसाला डाल रहे हैं क्या बात ये तो और देखा जाएगा. वीडियो पर कई लोगों ने दोनों की तारीफ की है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us