सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान नहीं होंगे बल्कि हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा है. लड़के की हरकत देखकर आप भी यही कहेंगे कि वह अपनी उम्र से कहीं आगे निकल गया है. तो आइए इस वीडियो को देखें और आनंद लें.
इस खबर को भी पढ़ें- क्या देश में ट्रेनों को पटरी से उतारने की रची जा रही है साजिश? सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
आखिर ये कैसा प्यार है?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़ा है. प्रेमिका उसकी बांहों में लिपटी हुई है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि युवक और युवती को इस बात का जरा भी डर नहीं था कि जिस जगह पर खड़े होकर वो दोनों वीडियो बना रहे थे, वहां ट्रेन आ सकती है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि सलमान खान की हिट फिल्म तेरे नाम का टाइटल सॉन्ग बज रहा है. इस गाने को बजाकर लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाता है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गया है.
यह पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और इसके लिए सोशल मीडिया जिम्मेदार है. एक यूजर ने लिखा कि ये सब क्या दिख रहा है. दोनों की पढ़ने की उम्र है. उनके माता-पिता कहां हैं? वीडियो पर कई यूजर्स दोनों को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर मैंने इसे सामने देखा होता तो मैं इसे थप्पड़ मार देता.
Source : News Nation Bureau