/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/17/25-3-12.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : Social media)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अगर हम आपसे कहें कि चलती मेट्रो में सांप घुस गया तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें एक पल के लिए भी यकीन नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं. मेट्रो से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन यह मामला अपने आप में हैरान करने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- दुल्हन ने नहीं पहना चश्मा तो दूल्हा दिखाने लगा तेवर, फिर गुस्साए घरातियों ने की धुनाई, देखें वीडियो
मेट्रो में दिखा सांप
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो की सीट पर एक सांप नजर आ रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सांप के पास एक युवक बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक काले रंग का सांप सीट से नीचे उतरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि सांप सीट से उतरकर मेट्रो में बैठे लोगों के बीच जा रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि सांप एक यात्री के पैरों के नीचे चला जाता है. हालांकि आपको बता दें कि ये दिल्ली मेट्रो का वीडियो नहीं है. ये वीडियो कहां का है. इस वीडियो की पुष्टि भी नहीं कर सकते हैं.
सांप को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिेएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सांप को देखने के बाद कोई क्यों नहीं भड़क रहा है? एक यूजर ने लिखा कि सब थोड़े बहुत शांत हैं, ये हैरान करने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि अब मेट्रो में साप भी ट्रैवले करेगा. वीडियो पर की लोगों के रिप्लाई सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों के ऐसे रिएक्शन है, जो हैरान करने देने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau