New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/23/china-army-15.jpg)
चीनी सैनिकों का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
चीनी सैनिकों का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है( Photo Credit : न्यूज नेशन)
एलएसी (LAC) पर लगातार मुंह की खाने के बाद से चीन (China) के हौसले पस्त हो चुके हैं. चीन के सैनिकों में भारतीय सेना (Indian Army) का खौफ किस कदर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चीन के सैनिक एलएसी पर तैनात नहीं होना चाहते. सैनिकों के रोते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले यह वीडियो वी चैट पर वायरल हुए लेकिन चीन की सरकार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें हटा लिया गया.
यह भी पढ़ेंः बौखलाया चीन भारतीय सैटेलाइट को बना रहा है निशाना
इस वीडियो में चीन के सैनिक रोते हुए दिखाई दे रहे है. दावा किया जा रहा है कि यह सैनिक एलएसी पर अपनी तैनाती से काफी डरे हुए हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इन सैनिकों में भारतीय सेना का डर साफ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को अब ताइवान ने जारी किया है.
Full video of PLA kids crying their heart out whn sent to face @adgpi .They are only children of their parents so r crying like babies.CCP shud 1st arrange for tissue papers & wipers/diapers to hand them over overrated arms they can't even hold @zlj517 @China_Amb_India @MEAIndia pic.twitter.com/Nr7KT3rNNf
— #FieryIndian (@ankubhaig) September 22, 2020
यह भी पढ़ेंः नेपाल की जमीन पर कब्जे को लेकर चीन के खिलाफ काठमांडू में प्रदर्शन
जब 3488 किमी लंबी वास्तवित नियंत्रण रेखा पर चीन की हेकड़ी नहीं चली तो डरपोक ड्रैगन चुपचाप जंगी साजिश को अजाम देने लगा. हिंदुस्तान के हाथों डोकलाम में मिली करारी शिकस्त के बाद से ही चीन की चालबाजी शुरु हो चुकी थी. हाल ही में एक रिपोर्ट में चीन की चाल का पर्दाफाश हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में हिंदुस्तान के सख्त रूख की वजह से डोकलाम से पीछे हटने को मजबूर हुए चीन ने अपने इलाके में हवाई ठिकानों की संख्या को दोगुना कर लिया है. हिंदुस्तान की वायुसेना की ताकत से डरे ड्रैगन ने पिछले 3 साल में भारतीय सीमा के पास एयरबेस की संख्या में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुका है.
Source : News Nation Bureau