New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/10/collage-maker-10-sep-2022-0333-pm-63.jpg)
Chimpanzee Escaped From A Zoo Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Chimpanzee Escaped From A Zoo Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Chimpanzee Escaped From A Zoo Viral Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स को गुदगुदाने के लिए कई बार चिम्पैंजी से जुडे़ वीडियो शेयर किए जाते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर फनी वीडियो देखने के शौकीन हैं तो नया वीडियो भी आपको खूब गुदगुदाने वाला है. दरअसल सोशल मीडिया पर चिम्पैंजी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को यूक्रेन के ख़ारकिव से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक चिम्पैंजी जू से भाग कर शहर में घूमने लगता है. जिसके बाद जू कर्मी उसे बहला- फुसला के बच्चों की तरह लौटा रहे हैं.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
#Ukraine In Kharkiv, a chimpanzee escaped from a zoo. It was walking around the city while zoo employees tried to convince it to return. Suddenly it started to rain, and the ape ran to a zoo employee for a jacket and then agreed to return to the zoo. pic.twitter.com/4AGiAHw1wf
— Hanna Liubakova (@HannaLiubakova) September 6, 2022
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को @HannaLiubakavo के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में पहले एक चिम्पैंजी पूरे शहर में घूमता है लेकिन जैसे ही बारिश शुरू होती है चिम्पैंजी तेज़ी से भागने लगता है. वहीं जू़ के कर्मी चिम्पैंजी को मनाने की पूरी कोशिशें कर रहे होते हैं और उस पर नजर बनाए होते हैं. बारिश में चिम्पैंजी को कुछ नहीं सूझता तो वह जू के एक कर्मी के पास लौट कर आता है. जू कर्मी उसे बारिश से बचाने के लिए जैकेट पहना देती है.
ये भी देखिये: जीसस ही असली गॉड, राहुल-पादरी के सवाल जवाब पर मची रार
बच्चे की तरह मना कर लौटाया जू
सोशल मीडिया पर 1 मिनट 54 सेकंड के इस वीडियो में अंत में तीन- चार जू के कर्मी उसे समझा- बुझा कर लौटाते दिख रहे हैं. चिम्पैंजी को साइकिल पर बैठा कर जू लाया जाता है. वहीं दूसरी ओर चिम्पैंजी भी एक छोटे बच्चे की तरह शांति से साइकिल पर बैठकर जू़ लौट रहा है.