/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/your-paragraph-text-35-87.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
एक कहावत है कि हम बच्चे को जैसे बनाएंगे वो ऐसे ही बनेंगे. बच्चो में बचपन से ही अच्छे गुणों का विकास करना आवश्यक होता है क्योंकि बच्चों का दिमाग नाजुक होता है और इसे आसानी से इच्छानुसार आकार दिया जा सकता है. लगभग हर माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर तैयार करने का प्रयास करते हैं, लेकिन कभी-कभी शिक्षा के परे एक संस्कार होता है, जो घरों से मिलता है. वही संस्कार आपके चरित्र का निर्माण करते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आपको देखने को मिलेगा कि कैसे एक बच्चा कुत्ते को पानी पिला रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- भगवान गणेश को भीगता देख बच्चे ने मां से किया सवाल, देखें वीडियो
बच्चे ने कुत्ते पानी पिलाया
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा एक पिल्ले की प्यास बुझाने में मदद कर रहा है. यह छोटा बच्चा अपने दयालु हावभाव और मासूमियत से इंटरनेट पर वायरल हो गया है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, बच्चे को हैंडपंप के पास लीवर पंप करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच, कुत्ते के बच्चे को आउटलेट के पास इंतजार करते देखा जा सकता है. बच्चा लीवर को जोर से पंप करने में असमर्थ है क्योंकि वह दबाव डालने के लिए काफी छोटा है. हालांकि, कुत्ते के बच्चे के प्रति दयालु होने के लिए, वह लीवर को पंप करना जारी रखता है और आउटलेट से थोड़ी मात्रा में पानी बहने लगता है. और कुत्ता खुशी से टपकते पानी को चाटने लगता है.
“Every child you encounter is a divine appointment.” pic.twitter.com/FkXifyLmov
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 30, 2023
लोगों ने बच्चों की तारीफ
भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुसांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हां- हमने भी बचपन में ऐसा किया था और बेहद खुशी और ईमानदारी से किया था. एक यूजर ने लिखा कि कितना प्यारा बच्चा है. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने दिल को छू लिया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us