New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/26/34-R-34-34-34-2024-02-26t112851699-83.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
सोशल मीडिया में हर रोज स्टंट के वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसे स्टंट के वीडियो होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई स्टंट तो इतने खतरनाक होते हैं कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे कि आखिर ये कार वाले क्या करना चाहते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार ड्राइवर देखकर दंग हो जाएगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर क्यों किया खतरनाक स्टंट?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर लग्जरी कार तेजी से आ रही है. उस कार के पीछे एक युवक बाइक से आ रहा है. बाइक चला रहे युवक को क्या पता कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार की रफ्तार तेज हो रही है और कार अचानक टर्न हो जाती है. जैसे ही कार मुड़ती है तो पीछे से आ रहा बाइक सवार सीधे कार से टकरा जाता है. बाइक सवार एकदम से गिर जाता है, जिस तरह से वह गिरता है, इसमें कोई शक नहीं कि उसे चोट नहीं लगी होगी.
ये भी पढ़ें- रेंज रोवर से पैसे उड़ाने का वीडियो आया सामने, पुलिस ने लगाया जुर्माना
वायरल वीडियो कहां का है?
कार चालक रुकता भी नहीं है, वह तेजी से आगे बढ़ता है और भीड़ को चीरते हुए भाग जाता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पश्चिम बंगाल का है. हालांकि, हमारे पास वीडियो से संबंधित जानकारी नहीं है. इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए बंगाल पुलिस को टैग किया गया है और कहा गया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है.
Seriously? @WBPolice
WB02Y8535 pic.twitter.com/Yds3aaTRgJ
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) February 25, 2024
एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट पर भारी जुर्माना और कम से कम 6 महीने का जेल हो तब जाकर ऐसे लड़कों को होश ठिकाना आएगा. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में इस कार वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
Source : News Nation Bureau