/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/23/collage-maker-23-aug-2022-0907-pm-55.jpg)
Cameraman Chose The Wrong Career( Photo Credit : Social Media)
Cameraman Chose The Wrong Career: कई बार कैमरे में ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं जिनके सामने आने पर एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी घटनाएं कैमरे में अचानक ही कैद होती है और यकीनन अनजाने में ही कैद होती हैं. जिन पर किसी का ध्यान नहीं जाता. वहीं जब इस तरह की वीडियो सामने आती हैं तो तेजी से वायरल होने लगती हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कैमरामैन की फुर्ती देख हर कोई दंग है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
This cameraman chose the wrong career pic.twitter.com/DOolByVAQG
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) August 23, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी रेस प्रतियोगिता का है. यहां धावकों को कैमरे में रिकॉर्ड करने के लिए फोटोग्राफर भी दौड़ रहा है. ताकि वह दर्शकों को बेहरीन अनुभव वाली तस्वीरें साझा कर सके. लेकिन देखते ही देखते कैमरामैन कुछ ऐसा कर जाता है कि हर कोई एक पल के लिए दंग रह जाता है.
रेस ही जीत गया कैमरामैन
रेस प्रतियोगिता में धावक बहुत तेजी से दौड़ते हैं यकीनन उनसे दूसरे आम लोग तो प्रतिस्पर्धा कर ही नहीं सकते. लेकिन कैमरामैन अच्छी तस्वीरों के चक्कर में इतनी तेज दौड़ लगा लेता है कि वह ही अंत में जीत जाता है. कैमरामेन हालांकि प्रतियोगिता का प्रतिभागी नहीं था, वह केवल अपनी फुटेज के लिए चीते से फुर्ती दिखा रहा था.
ये भी देखेंः सीने पर छोटी बच्ची को चिपकाए पीठ पर जोमैटो का बैग, महिला कर रही फूड डिलवरी
गलत प्रोफेशन में आया कैमरामैन
कैमरामेन की चीते सी रफ्तार देख सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं. हर किसी को हैरानी हो रही है कि एक आम कैमरामैन तेज धावक को कैसे रेस में पछाड़ सकता है. जिस पर कुछ यूजर्स का कमेंट था कि कैमरामेन गलती से गलत प्रोफेशन में आ गया है. जिसका मतलब साफ था कि वह भी एक अच्छा धावक है और यकीनन रेस जीतने का जज्बा रखता है.