/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/07/gutkha-wala-bus-54.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. अगर हम आपसे कहें कि एक बस को पूरी तरह से गुटखा पान मसाला से ढक दिया गया है, तो क्या आप इस पर विश्वास करेंगे? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बस को पूरी तरह गुटखे से ढक दिया गया है. इस वीडियो ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सच में लोग ऐसा कर सकते हैं? ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुटखा वाला है ये बस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस सड़क से गुजर रही है. इस दौरान अगर बस दिख रही है तो पूरी बस को पान मसाले से ढक दिया गया है. बस के लगभग हिस्से को ही गुटखा से ढका गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खिड़की के एक हिस्से को छोड़कर पूरे इलाके को गुटखे से ढक दिया गया है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इसमें कोई शक नहीं कि वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं.
ये भी पढ़ें- भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे नेता जी...पीछे मुड़कर देखा तो गायब हो गए समर्थक
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, एक यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी देखा जा सकता है. एक यूजर ने लिखा कि इस टैलेंट को बाहर नहीं जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या बस ड्राइवर रील बनाता है, क्या उसे ऐसा कुछ करना पड़ा? एक यूजर ने लिखा कि क्या विज्ञापन का कोई नया तरीका है, अगर हां तो ये काफी कम बजट वाला है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें- लड़की ने Auto ड्राइवर को दिया ऐसा तोहफा, चाचा हो गए इमोशनल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us