दुल्हन ने सास-ससुर का इस तरह से लिया आशीर्वाद, वायरल हो गया वीडियो

देश में जब कोरोना संकट आया तो लॉकडाउन लगाया गया. संक्रमण के वक्त सभी लोग घर में रहने क लिए मजबूर हुए. यहां तक की इस महामारी के दौर में लोग अपनों के शादी समारोह में शिरकत तक नहीं कर सके.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
bride

दुल्हन ने गजब अंदाज में लिया सास-ससुर का आशीर्वाद,( Photo Credit : @Dulhaniyaa)

देश में जब कोरोना संकट आया तो लॉकडाउन लगाया गया. संक्रमण के वक्त सभी लोग घर में रहने क लिए मजबूर हुए. यहां तक की इस महामारी के दौर में लोग अपनों के शादी समारोह में शिरकत तक नहीं कर सके. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में शादी के तरीके बदल दिए. शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित हो गई. कोरोना संक्रमण के दौरान लोग घरों में रहकर शादियों का वीडियो देख रहे हैं. कुछ शादियों तो वीडियो कॉल पर हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने बड़े ही मजेदार तरीके से अपने सास-ससुर का आशीर्वाद लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को सता रही दोस्तों की याद, Koo पर शेयर किया पोस्ट

दुल्हन का ऑनलाइन आशीर्वाद लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ऑनलाइन आशीर्वाद लेने के लिए सास-सुसर के सामने सिर पर लाल चुनरी ओढ़े हुए और हंसते हुए हाथों को अलग ही अंदाज से जोड़कर प्रणाम कर रही हैं. दुल्हन के साथ एक और लड़की खड़ी हुई दिखाई देती है. दोनों ऑनलाइन आशीर्वाद लेते वक्त खिल खिलाकर हंसती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं. वहीं, दुल्हन का आशीर्वाद  लेने का ये मजेदार अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर देखा जा रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dulhaniyaa.com-Indian Weddings (@dulhaniyaa)

यह भी पढ़ें : PUBG और शराब की शौक ने लुटवा दिया अपनी ही बहन का घर, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे शादी के कपड़े पहले दुल्हन ने सास-ससुर का आशीर्वाद भी ऑनलाइन ही लिया, वर्चुअली आशीर्वाद लेने का यह वीडियो खूब मजेदार है और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि दूल्हे के माता-पिता इस शादी में शामिल नहीं हो पाए और इसलिए लैपटॉप से वीडियो कॉल के जरिए शादी का हिस्सा बने थे.

HIGHLIGHTS

  • दुल्हन का ऑनलाइन आशीर्वाद लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  • सास-सुसर के सामने हंसते हुए हाथों को अलग ही अंदाज से जोड़कर प्रणाम कर रही हैं
  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है

 

bride Viral News video went viral Video Viral दुल्हन का वीडियो वायरल viral news latest Social Media Viral News VIRAL ON SOCIAL MEDIA Video Viral News
      
Advertisment