New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/24/collage-maker-24-jun-2022-1117-am-27.jpg)
Bride Run Away With Lover ( Photo Credit : Pexels)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bride Run Away With Lover ( Photo Credit : Pexels)
Social Media Viral Video: कई बार घर वालों के दबाव में आकर युवक- युवती प्रेम संबंधों में होने के बावजूद भी प्रेम विवाह नहीं कर पाते. खासकर युवतियां मजबूरन घरवालों की खुशी के लिए प्यार को भुला देती हैं. यही नहीं घरवालों की पसंद के लड़के के साथ शादी के लिए तैयार भी हो जाती हैं लेकिन ऐसा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. इसी कड़ी में एक ताजा मामला नई दुल्हन के 7 दिन में प्रेमी संग भाग जाने का आ रहा है. मामला बिहार के मुंगेर से सामने आ रहा है. नवविवाहिता के प्रेमी संग फरार होने की वीडियो भी सामने आई है.
7 जन्मों की कसम खाई, 7 दिन में ही प्रेमी के साथ भागी दुल्हन.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 23, 2022
बिहार के मुंगेर में पति के साथ चूड़ी खरीदने बाजार निकली पत्नी शादी के सात दिन बाद ही पति का हाथ छुड़ा प्रेमी के साथ भाग निकली. फ़िल्मी स्टाइल में प्रेमी के साथ भागने की घटना CCTV में क़ैद, पुलिस ने दोनों को बरामद किया. pic.twitter.com/6Jg3x7olWx
पति के साथ चूड़ी खरीदने गई थी बाजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 दिन की नवविवाहिता पति के साथ चूड़ियां खरीदने के बहाने से बाजार गई थी. पति की नजर बचा कर वह प्रेमी के साथ स्कार्पियों गाड़ी में बैठकर फरार हुई. पति ने खोजबीन करते हुए पुलिस को जानकारी दी तो सीसीटीवी फुटेज में मामला साफ हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाही करते हुए फरार नवविवाहिता को बरामद कर लिया है साथ ही प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी देखेंः Video Viral : सिविल इंजीनियर दूल्हे की बुलडोजर पर निकली बारात, जानें फिर क्या हुआ
7 दिन पहले ही डोली में बैठकर आई थी दुल्हन, कहा पहले से हूं शादीशुदा
जानकारी के अनुसार बेकापुर की रहने वाले विवेक कुमार की शादी नौवागढ़ी निवासी मोनी से 14 जून को हुई थी. मौनी पति के साथ 22 जून को पति के साथ बाजार गई थी. इससे पहले 1-2 दिन वह मायके रह कर आई थी. बाजार में पति की नजर बचा कर प्रेमी दिव्यांशु के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ साल 2016 से ही संबंधों में थी, उसने साल 2020 में मंदिर में शादी भी की थी पर घरवालों ने दोनों को अलग कर दिया था और दूसरी शादी करवा दी थी.
HIGHLIGHTS