/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/02/collage-maker-02-sep-2022-0822-pm-62.jpg)
Birds Fell To death By Cutting A Tree Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Birds Fell To death By Cutting A Tree Viral Video: कहते हैं भगवान ने पृथ्वी पर भेजा तो बहुत से प्राणियों को लेकिन सबसे ज्यादा बुद्धिमान इंसान को ही बनाया. लेकिन कई बार कुछ ऐसे कृत्य सामने आते हैं कि इंसान को भी किसी जानवर की संज्ञा दे दी जाती है. इंसान कई बार अपने स्वार्थ के लिए ऐसे काम कर जाता है कि वह जानवर से भी गिरा माने जाने लगता है. इसी कड़ी में इंसान के स्वार्थ की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर आपका दिल भी एक पल के लिए पसीज जाने वाला है.
पेड़ कटते ही टूटे घोंसले, जमीन पर गिरकर मरे पक्षी
सोशल मीडिया ट्विटर पर इस वीडियो एक आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है . शेयर किया वीडियो आज से पोस्ट किया गया है, वहीं अभी तक इस वायरल वीडियो को 9 लाख से भी ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं. दरअसल ये वीडियो किस इलाके का है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आईएफएस अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "Everybody need a house. How cruel we can become. Unknown location" यानि रहने के लिए घर हर किसी को चाहिए लेकिन इसके लिए हम कितने निर्दयी बन सकते हैं. किसी अज्ञात जगह का वीडियो".
Everybody need a house. How cruel we can become. Unknown location. pic.twitter.com/vV1dpM1xij
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 2, 2022
ये भी देखेंः गणित के अध्यापक ने परीक्षा में किया फेल तो छात्रों ने पेड़ से बांध कर दी पिटाई
इंसान काट रहा पेड़, किसी की जान का मोल भी नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 44 सेकंड के इस वीडियो में एक पेड़ को काटते दिखाया जा रहा है. हैरानी भरा तो ये कि वहां मौजूद लोगों को दिख रहा था कि कटने वाले पेड़ पर सैकड़ों पक्षी आराम कर रहे हैं. यही नहीं कई पक्षियों के घोंसले तक पेड़ पर बने हैं. एक सेकंड में पेड़ गिरता है और सैकड़ों पक्षियों की जानें चली जाती है. वीडियो के अंत में जमीन में मरे पक्षियों को दिखाया जाता है.