/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/snake-and-bird-fight-43.jpg)
Snake and Bird fight ( Photo Credit : Twitter)
मां का अपने बच्चों के प्रति लगाव सबसे ज्यादा होता है. इसीलिए जब भी बच्चों पर कोई परेशानी आती है या दिक्कत में होते हैं तो मां उनकी जान के लिए दिन रात एक कर देती है. इंसानों के अलावा हर जीव ऐसा ही करता है और जरूरत पड़ने पर अपनी जान तक कुर्बान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक सांप ने चिड़िया के घोंसले में घुसकर उसके बच्चों पर हमला कर दिया. लेकिन चिड़िया ने सांप को जब घोंसले में सांप को जाते देखा तो उसने सांप पर हमला कर दिया.
उसके बाद जो हुआ वह देखकर आप मां की ममता के बारे में समझ जाएंगे कि आखिर एक मां अपने बच्चों के लिए क्या क्या कर सकती है. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @animals5s से शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ के तने के अंदर बनी एक खोह में एक चिड़िया ने घोंसला बना रखा है. जिसमें उसके बच्चे भी मौजूद है. एक सांप चिड़िया के बच्चों को शिकार बनाने के लिए इस खोह के अंदर जाने लगता है. तभी चिड़िया भी वहां पहुंच जाती है. जैसे ही सांप खोह के अंदर जाने लगता है चिड़िया सांप पर हमला कर देती है.
حاولت الأم منع الثعبان من دخول عشها ولكن باغتها الثعبان بهجوم خاطف ..
😌🔥 pic.twitter.com/WlWgNlXgmA— عالم الحيوان (@animals5s) June 25, 2023
वह बार-बार सांप के ऊपर अपनी चोंच से हमला करती है. जिससे सांप बाहर निकल आए और उसके बच्चों की जान बच जाए. लेकिन सांप बाहर नहीं निकलता. उसके बाद चिड़िया सांप के पास जाकर बैठ जाती है और उसपर वार करने लगती है. तभी अचानक के सांप बाहर आता है और चिड़िया पर हमला कर देता है. अचानक से हुए हमले से चिड़िया खुद को बचा नहीं पाती और सांप चिड़िया को पकड़ देता है. फिर क्या था सांप ने चिड़िया के ऊपर कुंडला लगा ली और उसे पकड़कर नीचे गिर गया. इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही सैकड़ों लाइक्स और रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:अंतिम संस्कार के दिन कब्रिस्तान में दौड़ा मृत शख्स! सच जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Source : News Nation Bureau