/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/viral-video-57-40.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ऐसा स्टंट करता है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह जिस तरह से स्टंट कर रहे हैं वह अपने आप में हैरान करने वाला है. इसमें कोई शक नहीं कि युवक का स्टंट जानलेवा है. अगर जरा सी भी गलती हुई तो उसकी जान चली जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक का स्टंट अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट है. आपने पहले भी लोगों को एक ही बाइक पर स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन यहां एक युवक सो रहा है और दो बाइक पर स्टंट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- खर्च करने के लिए नहीं है वक्त...108 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद भी क्यों दुखी है ये शख्स
वीडियो में देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि युवक माउंटेन ड्यू पीकर स्टंट करता नजर आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट अपने आप में खतरनाक हैं, स्थानीय प्रशासन को इन्हें रोकना चाहिए, इस तरह का कल्चर ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपके घर पर मां नहीं है तो उनके लिए ऐसा स्टंट मत कीजिए, वह घर पर इंतजार कर रही होंगी. एक यूजर ने लिखा कि आज मौत बहुत आसान हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी स्टंट की जरुरत क्या है, जो मौत के पास ले जाए.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों लड़की को घोड़ा बनने पर होना पड़ा मजबूर, कहानी ऐसी कि झकझोर देगी दिमाग!
Source : News Nation Bureau