/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/06/gym-38-16.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसे ही दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाइकर्स की बेहद खौफनाक तरीके से हादसा होता है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- एक गेंद पर दो रन...नदी पर खेला गया रोमांचक मैच, देखिए क्रिकेट का अद्भुत वीडियो
नहीं देखी होगी ऐसी एक्सीडेंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक कार खड़ी है. कार का मालिक अपनी कार को किनारे खड़ी कर कुछ काम कर रहा है, लेकिन उसे क्या पता कि यहां कार पार्क करना आज उसके लिए मुसीबत बन जाएगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आता है और खड़ी कार से टकरा जाता है. वे इतनी तेजी से टकराते हैं कि बाइक आसमान में ऊंची उड़ जाती है और दोनों युवक भी आसमान में काफी दूर तक उड़ते हैं और सीधे जमीन पर गिर जाते हैं.
जिस तरह से हादसा होता है, इसमें कोई शक नहीं कि ये दोनों के लिए सामान्य बात होगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सिंगापुर का है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- विदेशी नागरिक ने की भारत की सड़कों की तारीफ, देख लोग बोले- 'गडकरी जी का कमाल हैं
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसीलिए कहा जाता है कि स्लो ड्राइव जिंदगी बर्बाद कर देती है. एक यूजर ने लिखा कि इस खतरनाक एक्सीडेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक कितनी तेज होगी. भगवान करे कि दोनों बच गए होंगे. एक यूजर ने लिखा कि बाइकर्स अपनी स्पीड भूल गए हैं. वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन भी चौंकाने वाले हैं.
Wasted 💀 pic.twitter.com/XywF0yIa3n
— Mad World (@ItsAMadWorld) February 5, 2024
Source : News Nation Bureau