New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/05/isis-2024-02-05t070930320-18.jpg)
बेस्ट सड़कें भारत में( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बेस्ट सड़कें भारत में( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. जिसमें एक विदेशी नागरिक दावा कर रहा है कि भारत की सड़कें दुनिया की सबसे अच्छी सड़कें हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत में दुनिया की सबसे अच्छी सड़कें हैं
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी नागरिक बस से यात्रा कर रहा है. वीडियो में विदेशी नागरिक कहता है कि भारत में दुनिया की सबसे अच्छी सड़कें हैं. विदेशी नागरिक का कहना है कि हम भारत में अब तक 25,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि विदेशी पर्यटक कहता है कि हम सड़क के रास्ते तमिलनाडु गए और अब हिमालय की ओर जा रहे हैं. सड़क मार्ग से हम तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में यात्रा कर चुके हैं और अब हम हरियाणा में प्रवेश करेंगे, इसके बाद हम उत्तर प्रदेश में एंट्री लेंगे. फिर हम आख़िरकार उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. वीडियो में विदेशी नागरिक अपने सड़क यात्रा के अनुभव को साझा करता है.
ये भी पढ़ें- युवक ने अपनी टैलेंट से लोगों को किया प्रभावित, बाइक पर लगाई गजब की हेडलाइट
वीडियो पर लोगों ने क्या किया रिप्लाई
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि जब लोग पूछते हैं कि 'मोदी ने क्या किया है' तो ऐसे में विदेशी ही दिखाते हैं कि मोदी सरकार ने क्या किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मोदी है तो मुमकिन है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोदी ने दिखाया कि विकास क्या है और लोगों के अंदर उम्मीद जगाई कि हम कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि मोदी ने हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे सड़क हो या अंतरिक्ष, ये मोदी का कमाल है. एक यूजर ने लिखा कि हम नितिन गडकरी को कैसे भूल सकते हैं कि आज उन्हीं की वजह से भारत की सड़कों की सूरत बदल गई है.
When Some ppl ask "Modi ne kya Kiya hai", it takes only one foreigner to show what actually Modi Govt did. pic.twitter.com/7jKBK3soRA
— Rishi Bagree (@rishibagree) February 4, 2024
Source : News Nation Bureau