/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/01/untitled-design-2023-07-01t205624465-54.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हाथी मूल रूप से प्यारे विशालकाय जानवर होते हैं जिनके साथ अगर प्यार और देखभाल की जाए तो उनके पास देने के लिए ढेर सारा प्यार होता है. एक हाथी और उसकी देखभाल करने वाले के बीच का बंधन कुछ ऐसा है जिसे शुद्ध प्रेम के रूप में परिभाषित किया जा सकता है. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, वो आपको एकदम पसंद आने वाला है. वीडियो दिल को छू लेने वाला है. हाल ही में एक हाथी के बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अपनी देखभाल करने वाले के साथ खेलते एक हाथी की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है तो चलिए इस वीडियो को देखते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों को पुलिसकर्मी ने ऐसे जगाया कि देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
क्या हाथी नहीं जाने देना चाहता है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी के बच्चे को अपनी देखभाल करने वाले के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंबो को सबसे मनमोहक तरीके से उसे साइडकिक करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है और ऐसा लग रहा है कि वह उसे जाने नहीं देना चाहता है. आपको ये वीडियो कैसा लगा?
Elephant calves are one of the most playful mega herbivores one can come across.
Watch these side kicks to believe & enjoy💕 pic.twitter.com/XEYHv2QTVl— Susanta Nanda (@susantananda3) June 28, 2023
दोनों की दोस्ती की तारीफ
वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर साझा किया है. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वे बहुत प्यारे लगते हैं, खासकर उस व्यक्ति को जानने और उनके बीच थोड़ा सा बंधन विकसित होने के बाद. एक यूजर ने लिखा कि यह बच्चे इतने ही प्यार होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि दोनों के बीज बेहतर तालमेल है यही होता आप जब किसी का ख्याल रखते हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है दोनों बहुत ही प्यार लग रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने दोनों की दोस्ती की तारीफ की है.
Source : News Nation Bureau