/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/34-u-34-34-34-8-48.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
दिल्ली मेट्रो हाल ही में गलत कारणों से खबरों में रही है. हाल के दिनों में कपल्स की एक-दूसरे को किस करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं. कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हुए जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. अगर आपको याद होगा तो मेट्रो में एक युवक हस्तमैथुन करने लगा था. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया और हर किसी की जुबान पर यह बात चढ़ गई कि दिल्ली मेट्रो में क्या चल रहा है? सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका खूब विरोध किया.
इस खबर को भी पढ़ें- मुझे माफ़ कर दो संजू...लीजिए अब नोएडा में अपने पार्टनर को ऐसे बोल सकते हैं सॉरी
कुछ तो शर्म करो
अब एक बार दिल्ली मेट्रो में एक जोड़े ने कुछ ऐसा कर दिया कि यात्री भड़क गए. समाज का एक बड़ा तबका नहीं चाहता कि कोई खुलेआम अपने प्यार का इजहार करे. इतना ही नहीं अपनी भावनाओं पर भी काबू रखें. जरा इस वीडियो को देखिए, जब कपल एक साथ चिपक रहा था तो आंटी को पसंद नहीं आया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो आंटियां एक जोड़े को स्कूली शिक्षा दे रही हैं. वह समझा रही है कि अगर तुम्हें ये सब करना है तो खुलेआम मत करो.
Kalesh B/w Aunties and a Couple inside Delhi Metro( Aunty didn’t like the way they are standing inside Metro) pic.twitter.com/uOXc29m3Y5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 26, 2023
वायरल वीडियो में दोनों आंटियों को गुस्सा होते हुए और जोड़े को एक-दूसरे के बहुत करीब खड़े होने के लिए डांटते रही है. एक आंटी को युवक से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कुछ तो शर्म करो,” दूसरी ओर, कपल आंटियों से कहते हैं कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो वे कहीं और जाकर बैठें.
जियो और जीने दो
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जियो और जीने दो. ये मोरल पुलिसिंग वालों की घर पर कोई सुनता नहीं, बाहर आका रोब झड़ते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन आंटियों की हताशा को देखकर, मुझे यकीन है कि उनके अपने बच्चे अलग रह रहे होंगे. अब वे अपना गुस्सा अजनबियों पर उतार रहे हैं.
Source : News Nation Bureau