New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/34-u-34-34-34-6-37.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
जब हम कोई गलती करते हैं और उस गलती किसी दूसरे को दुःख पहुंचती है तो बहुत दुःख होता है. जो व्यक्ति गलती करता है वह एक बार भी नहीं सोचता कि यदि उस व्यक्ति को पता चले कि उसने सही नहीं किया है तो उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी? हर कोई अपने रिश्ते में गलतियां करता है और जब मनाने की बारी आती है तो लोग अलग-अलग तरीकों से मनाने की कोशिश करते हैं. अगर किसी पत्नी नाराज हो जाती है तो चॉकलेट या कोई महंगा गिफ्ट देकर पति अपनी पत्नि मनाने की कोशिश करेगा.
हालांकि हर किसी का सॉरी या मनाने का तरीका अलग-अलग होता है, इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. अब अगर किसी को सॉरी कहना है तो आप सड़कों पर लगे होर्डिंग्स के जरिए कह सकते हैं? माफी मांगने का ये तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस खबर को भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में चले लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
मुझे माफ कर दो संजू
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. आप देख सकते हैं कि सड़क पर लगे होर्डिंग पर क्या लिखा है? मुझे माफ़ कर दो संजू, मैं तुम्हें दोबारा चोट नहीं पहुंचाऊंगा. इस पोस्ट को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इस होर्डिंग के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह नोएडा का है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि यह होर्डिंग कहां की है. होर्डिंग पर लिखी बातों पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
Oh Gurl.
It will be just a few months for you to realise you should have spent money on mutual funds rather than on this billboard for Sanju and his ego. #JustNoidaThings #noida pic.twitter.com/Jp8o186RXa
— 𝚊𝚙𝚊𝚛𝚗𝚊 (@Aparna) June 23, 2023
किसने किया पोस्ट
इस पोस्ट को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हे गर्ल, तुम्हें यह समझने में कुछ महीने लगेंगे कि संजू और उसके अहंकार के लिए इस बिलबोर्ड पर पैसा खर्च करने के बजाय, तुम्हें म्यूचुअल फंड पर पैसा खर्च करना चाहिए था. पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau