सेना ने गर्भवती को दी नई जिंदगी, घुटने तक बर्फ में 3 किमी पैदल चल पहुंचाया अस्पताल

सेना के जवान 3 किलोमीटर तक घुटने तक जमी बर्फ में पैदल चलकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
army3

गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते हुए सेना के जवान( Photo Credit : https://twitter.com/ChinarcorpsIA)

देशवासियों की देवदूत बनकर रक्षा करने वाली भारतीय सेना ने कश्मीर में एक गर्भवती महिला की जान बचा ली. सेना के जवानों ने कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ में फंसी गर्भवती को समय रहते हुए अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे न सिर्फ महिला की जान बच गई बल्कि उसका बच्चा भी सुरक्षित जन्म ले पाया. सेना के जवानों ने घुटने तक जमी बर्फ में 3 किलोमीटर पैदल चलकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया था.

Advertisment

घटना मंगलवार देर रात की है. कुपवाड़ा के करालपुरा में सेना के पास मंजूर अहमद शेख नामक शख्स का फोन आया. उसने सेना से सहा कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचना है. भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से वहां न तो कोई सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा वाहन और न ही नागरिक परिवहन उपलब्ध था.

ये भी पढ़ें- दिल के बारे में पढ़ाते-पढ़ाते प्यार-मोहब्बत की बातें करने लगी टीचर, वीडियो वायरल

इसके अलावा इतने कम समय में सड़क पर जमी बर्फ को हटाना भी संभव नहीं था. लिहाजा, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना के जवान एक नर्सिंग स्टाफ और कुछ जरुरी चिकित्सा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए. जवानों ने महिला और परिवार को घुटने तक जमी बर्फ में 3 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल तक पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर महिला को तुरंत चिकित्सा कर्मचारियों ने देखभाल शुरू कर दी.

सेना ने एक बयान में कहा, पीड़ित परिवार और नागरिक प्रशासन ने मानवीय प्रयासों के लिए सेना की टुकड़ी को धन्यवाद दिया और संकट के वक्त सेना को अवाम के सच्चे दोस्त के रूप में सराहा. बच्चे के जन्म के बाद पिता सैनिकों को मिठाई बांटने ऑपरेटिंग बेस पर पहुंचे. अब तक सेना के जवानों ने कश्मीर में दो दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं को बफीर्ले इलाकों से बाहर निकाला है.

Source : News Nation Bureau

Indian Army Jawans Kashmir News kashmir Indian Army Saves Pregnant Lady indian-army Kupwara
      
Advertisment