New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/26/untitled-design-2023-06-26t215706141-60.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देशभर में लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. हालांकि बढ़ते पारे से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, लोग बढ़ते तापमान से बेहाल हैं. इंसानों की तरह जानवरों को भी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां इंसानों के पास चिलचिलाती गर्मी से बचने के अन्य साधन हैं, वहीं जानवरों को काफी परेशानी होती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक इंसान की मदद के बाद एक ऊंट को नई जिंदगी मिलती दिख रही है.
इस खबर को भी पढ़ें- पंचायत चुनाव नजदीक आते ही चाय लेकर जनता के बीच पहुंचीं ममता बनर्जी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऊंट को मिली राहत
वीडियो में ऊंट रेगिस्तान में सड़क किनारे नजर आ रहा है. यहां तक कि ऐसा लगता है कि यह घटना दिन के समय कैद की जा रही है जबकि सूर्य अपने उच्चतम बिंदु पर है. इसी बीच एक उदार व्यक्ति ऊंट के करीब चला जाता है. जैसे ही कोई शख्स उसके करीब जाता है तो ऊंट तुरंत अपना सिर उठा लेता है. शख्स बिना किसी देरी के ऊंट को अपनी बोतल से पानी पीने के लिए देता है. प्यासा ऊँट भी तुरन्त पानी गटक जाता है। पानी पीने के बाद ऊंट में फिर से ऊर्जा आ गई लगती है. आप समझ सकते हैं कि इतनी भीषण गर्मी ने उसे पानी मिली होगी तो कितनी राहत मिली होगी.
Drained by the heat, the camel was few minutes away from passing out. Kind driver gives water & revives it.
We are experiencing unexpected heat waves. Your few drops of water can save the lives of animals. Be compassionate to our fellow travellers . pic.twitter.com/daE7q9otdv
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 11, 2023
सोशल मीडिया पर देख भड़के लोग
इस वीडियो को सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि गर्मी से बेहाल ऊँट मरने से कुछ मिनट दूर था. दयालु ड्राइवर पानी देता है और उसे पुनर्जीवित करता है. हम अप्रत्याशित गर्मी की लहरों का सामना कर रहे हैं. आपके पानी की कुछ बूँदें जानवरों की जान बचा सकती हैं. हमारे साथी यात्रियों के प्रति दयालु रहें. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपकी जिंदगी में भी कुछ एंगल ऐसे आते हैं. जो हमे करने पड़ते हैं.
Source : News Nation Bureau