जयमाल के बाद दुल्हन को दूल्हे में दिखा कुछ ऐसा, बात पहुंच गई हाथापाई तक

दुल्हन का भाई दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा, जैसे ही सर सहलाया गया वैसे ही हेयर विग निकल कर हाथ में आ गई. यह देख मौजूदा लोगों को हंसी आ गई और दुल्हन पक्ष ने धोखा देने की बात कह कर दूल्हे को ही बंधक बना लिया.

author-image
Nandini Shukla
New Update
dulhan

बात पहुंची हाथापाई तक( Photo Credit : file photo)

देश में कई बार ऐसे केसेस हो जाते हैं जिनको देखकर हसी तो आती है लेकिन अफ़सोस भी उतना ही होता है. ऐसा ही एक केस यूपी के उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी लखन कश्यप की बेटी की आवास विकास कॉलोनी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से बरात आई थी. जयमाल आदि होने के बाद भंवरों के समय दूल्हे को चक्कर आने से वह बेहोश होकर गिर गया. दुल्हन का भाई दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा, जैसे ही सर सहलाया गया वैसे ही हेयर विग निकल कर हाथ में आ गई. यह देख मौजूदा लोगों को हंसी आ गई और दुल्हन पक्ष ने धोखा देने की बात कह कर दूल्हे को ही बंधक बना लिया. इसके बाद दुल्हन व परिजनों ने फेरे लेने और विवाह करने से मना कर दिया. इस बीच कहा सुनी के बीच हाथा पाई भी हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दुल्हन की बेवफाई की दूल्हे ने चुकाई कीमत, ब्लास्ट के धमाके से धधका मंजर

बता दें कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर निवासी निशा की शादी आवास विकास कॉलोनी कानपुर निवासी पंकज कश्यप से तय थी. 20 मई की शाम गाजे-बाजे के साथ बरात दूल्हन के दरवाजे पर पहुंची. कन्या पक्ष के लोगों ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया. बारातियों ने डीजे पर डांस कर खूब आनंद लिया. खाना होने के बाद वर-वधू ने एक दूसरे को जयमाल पहना कर रस्म निभाई. हिंदू रीति-रिवाज में मंडप के नीचे सात फेरे, व सात वचनों के बिना शादी पूर्ण नहीं होती. देर रात भांवरो के लिए दूल्हा मंडप में पहुंचा जहां आचार्य वैदिक मंत्रोच्चारण कर शादी की रस्में कराने लगे.

इसी बीच दूल्हे को चक्कर आ गया और बेहोश हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दूल्हे के सिर पर विग लगी देखने के बाद दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है. अब दोनों पक्ष समझौता करने की बात कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 300 रुपये प्रति किलो बिकने वाला नींबू गिरा औंधे मुंह, सड़क पर पड़ा है अब लावारिस

Source : News Nation Bureau

new viral video cat viral video 2022 Viral Video
      
Advertisment