/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/15/untitled-design-2023-11-15t174036741-66.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि आज के युवाओं को क्या हो गया है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने भैंस पर बैठकर लोगों को हैरान कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जब बीच ट्रैफिक में भैंस पर निकला युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक भैंस पर सवार होकर बीच सड़क पर चल रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भैंस पर बैठे हुए युवक ने हेलमेट पहना हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक व्यस्त ट्रैफिक के बीच बड़े आराम से भैंस को लेकर चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को देखकर हर कोई हैरान है कि वह भैंस पर क्यों चल रहा है? बस में सफर कर रहे यात्री भी युवक को हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं. आपको बता दें कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह दिल्ली का है लेकिन न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- जब छत के नीचे डेरा जमाए बैठा था अजगर, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
युवक ने को लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहते हैं तो कुछ ऐसा करें जो बिल्कुल अजीब हो और फिर देखिए आपके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगेंगे. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. यह अपने आप में एक मूर्खतापूर्ण कदम है.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुछ भी देखा जा सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल मेट्रो शहरों में एक से बढ़कर एक नमूने देखने को मिलते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये युवक अपने आप में एक अजूबा है, आखिर इसे ये बकवास आइडिया किसने दिया?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us