/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/21/34-34-74-34-34-R-2-40.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
बच्चों का पालतू जानवरों के साथ खेलना और मस्ती करना कोई नई बात नहीं है. हालांकि माता-पिता अपने बच्चों को किसी खतरनाक जानवर या किसी अन्य प्राणी के साथ खेलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. लेकिन हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, वो अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद यह तो तय है कि कोई भी माता-पिता ऐसा नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा किसी ऐसे जानवर के साथ खेले, जिसके साथ खतरा ही खतरा हो. यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- Viral Video: 'हमको हमीसे चुरा लो' गाने पर वीडियो बना लड़की ने यूजर्स को किया घायल, देखें वीडियो
अजगर के साथ मस्ती करते दिखा बच्चा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक विशाल अजगर एक बच्चे के साथ खेल रहा है. ऐसी किसी भी घटना को पहली नजर में देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, भारतीय बच्चा एक विशाल अजगर की गर्दन को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. अजगर के हाथ से छूटने के बाद वह फिर से सांप को उठा लेता है लेकिन वजन के कारण बच्चा ऐसा नहीं कर पाता. अगले दृश्य में, अजगर आगे रेंगता हुआ दिखाई देता है जबकि बच्चा उसके पास बैठा होता है. बाद में, बच्चा उस पर झुक जाता है और उसे आरामदायक बिस्तर बना लेता है. जैसे ही अजगर आगे बढ़ता है, बच्चा तुरंत सामने की ओर दौड़ता है और उसे उठा लेता है.
वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि माता-पिता सांप के पास हों. इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है, सामने एक युवक तो फिल्म भी बना रहा है. एक यूजर ने लिखा कि सांप खतरनाक ही होते हैं, ऐसे में कभी भी वो खतरनाक साबित हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि क्या माता-पिता वहां मौजूद हैं. वीडियो को देख कई लोगों ने हैरानी भरे रिप्लाई किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बच्चे को पता है कि वो एक खतरनाक सांप के साथ मस्त कर रहा है.
Irresponsible parents. pic.twitter.com/LDJWbYvIS2
— Figen (@TheFigen_) May 16, 2023
Source : News Nation Bureau