Viral Video: 'हमको हमीसे चुरा लो' गाने पर वीडियो बना लड़की ने यूजर्स को किया घायल, देखें वीडियो

स्विट्ज़रलैंड के पहाड़, शिफॉन की साड़ी और धीमे-धीमे रोमांटिक गाना

स्विट्ज़रलैंड के पहाड़, शिफॉन की साड़ी और धीमे-धीमे रोमांटिक गाना

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/Neyha Thakur)

स्विट्ज़रलैंड के पहाड़, शिफॉन की साड़ी और धीमे-धीमे रोमांटिक गानों का एक दौरा था. हम में से कई लोग इसी तरह हम सब यशराज की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. स्विट्जरलैंड में फिल्माए गए सुपरस्टार शाहरुख खान के स्पेशल गाने आज भी हर बॉलीवुड प्रशंसक के जेहन में ताजा हैं. बॉलीवुड के दृश्यों को एक ही स्थान पर फिर से बनाना हर फैंस का सपना होता है. हालांकि, हममें से बहुत से लोग इतने भाग्यशाली नहीं हैं कि स्विटज़रलैंड की यात्रा कर सकें. इस खुशनसीब लड़की को स्विटजरलैंड घूमने और यशराज की हीरोइन की जिंदगी जीने का मौका मिला.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- इस लड़की के टैलेंट से हिल गया पूरा इंटरनेट, देख लोग बोले- 'ऐसे कैसे'

नेहा अपनी अदा से लोगों को किया घायल
नेहा ठाकुर के रूप में पहचानी जाने वाली इंस्टाग्राम यूजर स्विट्जरलैंड में अपने सपनों की जिंदगी जी रही है. हाल ही में, उसने अपनी यात्रा के कुछ वीडियो साझा किए जो फिल्मों में देखे गए दृश्यों से कहीं अधिक सुंदर हैं. नेहा ने फिल्म 'मोहब्बतें' से स्विस आल्प्स में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की 'हमको हमसे चुरा लो' को रीक्रिएट करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. शिफॉन की साड़ी पहनकर, नेहा ने उस स्पेशल गीत को फिर से याद दिला दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है

वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को नेहा ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है. वीडियो को कई लोग देख चुके है. वही तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे इस लड़की से मुझे प्यार हो गया है. ये मोमेंट सबसे बेस्ट है. एक यूजर ने लिखा कि नेहा आपने दिल को जीत लिया है. कई यूजर्स ने नेहा की वीडियो पर अपना प्यार जताया है. वीडियो पर लोगों का ढेर सारा प्यारा देखने को मिल रहा है. वाकई ये वीडियो को दिल को छू लेने वाला है. 

HIGHLIGHTS

  • ये मोमेंट सबसे बेस्ट है
  • शाहरुख खाने के गाने पर वीडियो वायरल
  • नेहा आपने दिल को जीत लिया है

Source : News Nation Bureau

Advertisment