/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/05/pjimage-2022-05-05t105100932-18.jpg)
Unique Way Of Unlocking The Smartphone( Photo Credit : Pexels)
Unique Way Of Unlocking The Smartphone: स्मार्टफोन के इस दौर में सेफ्टी को देखते हुए हर कोई पासवर्ड का सहारा लेता है. कई बार ये पिन पासवर्ड चोरी हो जाता है. स्मार्टफोन पर पासवर्ड फीड करते हुए आपके साथ बैठा पार्टनर देख ले तो आप को फिर से पासवर्ड चेंज करने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन दिग्गजों ने स्मार्टफोन में प्राइवेसी बनाए रखने के लिए ऐसे फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं, जिन पर एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. अगर हम आपको कहें कि आप अपना स्पिट यानी थूक का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन को सेफ रख सकते हैं तो सुनने में अटपटा सा लगेगा. यकीन मानिए यह सच है, स्मार्टफोन को स्पिट का इस्तेमाल कर पासवर्ड की पक्की सुरक्षा दी जाती सकती है. इससे होगा ये कि आपका स्मार्टफोन आपके स्पिट को डिटेक्ट कर ही खुलेगा. ऐसा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ. एक लड़की इस तरीके का इस्तेमाल कर अपना स्मार्टफोन को ऑन कर रही है.
देखिए ये वायरल वीडियो
A girl using her spit to unlock her phone. 🃏 pic.twitter.com/dhMfaj6dYV
— Public Outsider (@publicoutsider) April 25, 2022
वीडियो देखकर हो सकता है आपका मन थोड़ा खराब हो जाए. कुछ लोगों को ये वीडियो अनहाइजिनिक (unhygienic) भी लग सकता है. लेकिन इस वीडियो में लड़की का ये कारनामा हर किसी को दंग कर रहा है. इस वीडयो को Public Outsider के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ेंः तब PM नहीं थे मोदी जब की थी बर्लिन यात्रा, तस्वीर हुई वायर
HIGHLIGHTS
ट्वीटर पर वी़डियो खूब वायरल हो रहा है
लड़की का ये तरीका सबको दंग कर रहा है