बिरयानी से लापता हुआ मटन तो भड़क गए मामू, फिर शादी में हुई जमकर मारपीट

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद तो दिन ही बन जाता है.

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद तो दिन ही बन जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

एक विचित्र घटना में एक पाकिस्तानी शादी समारोह के दौरान बड़े पैमाने पर लड़ाई हुई. यह घटना 24 अगस्त, 2023 को हुई थी. एक वीडियो जो वर्तमान में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, उसमें पुरुषों को एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए दिखाया गया है. छह मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत शादी में उपस्थित लोगों द्वारा टेबल पर बैठे रात्रिभोज का आनंद लेने से होती है. एक सफेद कपड़े का विभाजन पुरुषों और महिलाओं की बैठने की व्यवस्था को अलग रहता है. वीडियो में आगे, एक आदमी मेज के पास आता है और एक मेहमान की टोपी पलट देता है. 

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- कार के ऊपर बैल को बैठाकर ड्राइविंग कर रहा था युवक, देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा

अचानक सभी भिड़ जाते हैं
कुछ ही देर बाद, दृश्य हिंसक हो जाता है और वे एक-दूसरे को मारना शुरू कर देते हैं और अधिक लोग लड़ाई में शामिल हो जाते हैं. एकदम से देखते ही देखते वे एक-दूसरे को कुर्सियों से मारने लगते हैं. महिलाएं भी लड़ाई को ख़त्म करने की व्यर्थ कोशिश करती हैं. सफेद विभाजन टूट गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को एक्स पर 364,5k से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो देख लोगों खूब लिए मजे
वीडियो पर कई एक्स यूजर्स रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि चाचा तो टेबल से ही नहीं उठ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि वे दूसरी तरफ बैठी महिलाओं से खुश नहीं थे. ध्यान दें कि वे सभी दूसरी ओर कैसे चले गए. एक यूजर ने लिखा कि यार, मुझे स्टार्टर भी नहीं मिला और ये सब लड़े जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं उस छड़ी वाले लड़के का प्रशंसक बन गया जो छड़ी का पूरा फायदा उठाता है और लंबे बालों वाले लड़के के लिए दुखी हो रहा हूं. वीडियो पर फनी रिप्लाई आ रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले हैं. 

HIGHLIGHTS

  • चाचा तो टेबल से ही नहीं उठ रहे हैं
  • मुझे स्टार्टर भी नहीं मिला
  • वीडियो हैरान करने वाले हैं

Source : News Nation Bureau

Viral News Fighting Video Viral Video
Advertisment