मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
पीएनबी बैंक घोटाला केस : अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी
गलियों में घुसा शेर, महिला पर किया हमला, युवक ने डंडे से भगाया
IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
Karun Nair Flop: लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, भारत को मुश्किल में छोड़ पवेलियन लौटे
Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम
सरकार ने Toll Tax किया आधा, जानें किन रास्तों सफर हो गया सस्ता
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 143.3 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर-3 के एक साल पूरे, अली फजल ने किया मजेदार पोस्ट

गुजरात की सड़कों पर रात में घूमता हैं शेरों का परिवार, पढे़ं ख़बर

गुजरात में सड़कों पर घूमते शेरों के झुंड का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. क्लिप में, पांच शेरों का एक झुण्ड , दो युवा शावकों सहित एक परिवार को रात में सड़क पर चलते हुए देखा गया.

गुजरात में सड़कों पर घूमते शेरों के झुंड का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. क्लिप में, पांच शेरों का एक झुण्ड , दो युवा शावकों सहित एक परिवार को रात में सड़क पर चलते हुए देखा गया.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
983719 lion

गुजरात की सड़कों पर रात में घूमता हैं शेरों का परिवार( Photo Credit : DNA india)

आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडिओ वायरल होती रहती है. इन वायरल वीडिओ को लोग जहां खूब पसंद करते हैं वहीं जमकर उस पर कमैंट्स भी करते हैं. एक ऐसा ही वीडिओ वायरल हुआ जिसमे कुछ ऐसा देखने को मिला जोअपने भी शयद कभी देखा हो. बता दें कि गुजरात में सड़कों पर घूमते शेरों के झुंड का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. क्लिप में, पांच शेरों का एक झुण्ड , दो युवा शावकों सहित एक परिवार को रात में सड़क पर चलते हुए देखा गया. दर्शकों ने इस दुर्लभ पल को दूर से ही कैमरे में कैद कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को ट्विटर के एक पेज पर शेयर किया गया था. 

Advertisment

यह भी पढे़ं- विदेशी लड़की ने कुछ इस तरह से किया हनुमान पाठ, देखकर लोग रह गए दंग

ऐसा माना जाता है कि जानवर भोजन की तलाश में शहर में घूमते है. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही वहां के लोगों ने तुरंत वन अधिकारियों को जानवरों की गतिविधियों के बारे में सूचित किया

 publive-image

आपको बता दें कि प्रसिद्ध गिर वन, जो एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है, जो की गुजरात के अमरेली जिले में स्थित हैं। राष्ट्रीय उद्यान पीक सीजन के दौरान कई पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, वे इस साल मई से जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं.

यह भी पढे़ं- बंदर ने कुछ इस तरह कटवाए सैलून में बाल, देखें Video

Source : News Nation Bureau

Viral gujarat Viral vedio Tiger Reserves
      
Advertisment