उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

82 साल की दादी ने उठाया डंबल, एक्सरसाइज का Video Viral

चिराग कोर्डिया ने साड़ी में ही उनके व्यायाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि इच्छाशक्ति मजबूत होती है तो उम्र कोई सीमा नहीं है.

चिराग कोर्डिया ने साड़ी में ही उनके व्यायाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि इच्छाशक्ति मजबूत होती है तो उम्र कोई सीमा नहीं है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
82 year old Grandmother

दादी का वीडियो वायरल( Photo Credit : वीडियो ग्रीव)

फिटनेस के प्रति लोगों की दिवानगी सिर चढ़कर बोलती है. स्वस्थ शरीर के लिए लोग जिम में कड़ी मेहनत करते है. पसीना बहाते है. ताकि उनकी सेहत बनी रहे. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 82 साल की महिला डंबल उठाकर एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही हैं, जो सभी को सक्रिय रहने और व्यायाम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस की बौखलाहट, सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदर्शन

82 साल की दादी का वीडियो पहली बार तब वायरल हुआ जब उनके पोते, चिराग कोर्डिया ने साड़ी में ही उनके व्यायाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि इच्छाशक्ति मजबूत होती है तो उम्र कोई सीमा नहीं है. चिराग ने अपनी दादी का वजन उठाने, स्क्वाट्स, डेडलिफ्ट्स जैसे अन्य व्यायामों के अभ्यास का एक वीडियो साझा किया था.

यह भी पढ़ें : प्रियंकाजी... योगी पर निशाना बाद में साधें, पहले घर की कलह तो देख लें

हालांकि, बुढ़ापे में उनके टखने पर चोट लगी, और फिर वह एक दिन बिस्तर से गिर गईं. उसी वक्त से उनकी तबियत बिगड़ने लगी. दादी जमीन पर झुककर या कुछ भी उठाकर चलने से भी डरती थी. पोते ने बताया कि उनकी दादी प्रशिक्षण ले रही है क्योंकि वह बिना किसी डर के अपनी दैनिक गतिविधियों को करने में सक्षम होना चाहती है, ताकि वह मजबूत, स्वतंत्र और सक्षम महसूस कर सकें. 

यह भी पढ़ें : 17वीं विधानसभा सत्र का आज से आगाज, 105 सदस्य पहली बार लेंगे शपथ

ह्यूमन ऑफ बॉम्बे की एक हालिया पोस्ट में, 82 साल की दादी ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि कैसे नियमित रूप से व्यायाम करने से उनका जीवन बदल गया. उन्होंने कहा, धीरे-धीरे, हम बिस्तर से फर्श तक और पानी की बोतलों से डंबल तक पहुंच गए. मेरे पैरों में सूजन कम हो गई और मैंने अपनी हाथों और बाहों में फिर से ताकत हासिल कर ली. समय के साथ जोड़ों का दर्द और बीपी की समस्या भी खत्म हो गई.

Source : News Nation Bureau

Viral News health वायरल न्यूज़ Social Media Viral Video 82 दांत दादी का वीडियो वायरल
      
Advertisment