/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/20/amma-82.jpg)
साइकिल से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकलीं अम्मा( Photo Credit : सोशल मीडिया)
आज के इस दौर में जहां लोगों के पास अपनी सेहत पर ध्यान देने का समय नहीं बचा है तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए कहीं न कहीं से समय निकाल ही लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Viral: UAE में भी नहीं माने Virat Kohli, दिखा दी 'दिल्ली वाली हरकतें'
महाराष्ट्र के खामगांव की रहने वाली 68 साल की अम्मा साइकिल से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल पड़ी हैं. खामगांव से माता वैष्णो देवी का रास्ता करीब 2200 किलोमीटर लंबा है, जिसे अम्मा अकेले ही साइकिल पर सवार होकर तय कर रही हैं. अम्मा के इस जोश और जुनून को देखकर नेटिजन हैरान हैं और ने अम्मा की तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हुआ है बेंगलुरू का कलाकार, पुराने टाइपराइटर से बना देते हैं अद्भुत तस्वीरें
बता दें कि Fit Bharat नाम के ट्विटर पर पेज पर अम्मा की वीडियो पोस्ट की गई है, जिसे कुछ ही घंटों में 35 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 45 सेकंड के इस वीडियो ट्वीट को 1100 से भी ज्यादा यूजर्स रीट्वीट कर चुके हैं और करीब 5 हजार लोग अम्मा की इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
Inspiring & Motivating 💪
68 yr old lady from Khamgaon of Maharashtra is going for darshan of Ma Vaishnodevi to Katra, Jammu. She is covering 2200 km all alone on her geared bicycle.
What a devotion,determination & fitness of Tai 🐅.
Salute & Respect 🙏#TuesdayMotivationpic.twitter.com/wgpeQSsTMb— Fit Bharat (@FitBharat) October 20, 2020
Source : News Nation Bureau