युवती ने उसी शख्‍स से शादी कर ली जिसने उसके मुंह पर एसिड फेंका

तुर्की (Turkey) की रहने वाले वाली 20 साल की एक युवती ने दरियादिली दिखाते हुए उसी शख्‍स से शादी कर ली. जिसने उसके मुंह पर एसिड फेंका था.

तुर्की (Turkey) की रहने वाले वाली 20 साल की एक युवती ने दरियादिली दिखाते हुए उसी शख्‍स से शादी कर ली. जिसने उसके मुंह पर एसिड फेंका था.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Acid

बेरफिन ओजेक ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

आज के समय में प्यार में असफल या एकतरफा प्रेम करने वाले प्रेमिका को बर्बाद करने का मंसूबा पाल लेते हैं. कुछ तो मौका मिलते ही प्रेमिका की हत्या कर देते हैं या चेहरे पर तेजाब फेंक देते हैं. जिससे प्रेमिका आजीवन दर्द से कराहती रहे. लेकिन तुर्की में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी जोड़ा पहले रिलेशनशिप में था, फिर कुछ दिनों के बाद दोनों में अलगाव हो गया. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब फेंकने के अपराध में युवक को सजा हुई, सजा काट कर जब युवक बाहर आया तो उसी युवकी ने उससे शादी कारने का प्रस्ताव दिया. जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया. अब दोनों विवाहित जीवन जी रहे हैं.

Advertisment

तुर्की (Turkey) की रहने वाली 20 साल की एक युवती ने दरियादिली दिखाते हुए उसी शख्‍स से शादी कर ली. जिसने उसके मुंह पर एसिड फेंका था. हादसे के बाद 20 साल की युवती को अब केवल 30 प्रतिशत ही दिखाई देता है. इस युवती की लोग सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं. उसने कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. युवती का नाम बेरफिन ओजेक (Berfin Ozek) है, जिस शख्‍स से उसने शादी की है, उसका नाम कासिम ओजन सेल्‍टी (Casim Ozan Celti) है.  

यह भी पढ़ें: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी ढेर, हथियार बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कासिम ने बेरफिन पर एसिड साल 2019 में फेंका था. दोनों  रिलेशनशिप में थे. जैसे ही दोनों में अलगाव हुआ, इसके बाद बेरफिन ने उस पर एसिड फेंका. इस मामले में युवक को 13 साल 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन कानून में बदलाव के कारण वह जेल से जल्‍दी छूट गया. दरअसल, कासिम को हाल में कोविड नियमों में बदलाव के कारण जेल से जल्‍द रिहा कर दिया गया. 

कासिम ने एसिड हमला करने से पहले युवती से कहा था, 'अगर वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती'. इस हादसे के बाद जब लड़की को होश आया तो उसने अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद उसके बॉयफ्रेंड को सजा मिली. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. लेकिन बाद में उसके बॉयफ्रेंड को इस बात का अहसास हुआ, उसने लगातार माफी मांगी. कई मैसेज किए. इसके बाद बेरफिन ने इस मामले में शिकायत वापस ले ली.

बेरफिन के पिता ने कहा क‍ि उन्‍हें इस बारे में जानकारी नहीं है. हमने सालों तक इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी लेकिन अब सब बर्बाद हो गया है. हालांकि इस युगल के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

हालांकि उन्‍होंने किसी भी आलोचना का जवाब नहीं दिया है. एक यूजर ने लिखा कि माफी करने से अपराध कम नहीं हो जाता. मुझे लगता है कि ये शादी एक या दो महीने में खत्‍म हो जाएगी. इस युवती को उसी युवक के साथ रहना होगा, जिसने उसके साथ बर्बरता की थी.

HIGHLIGHTS

  • 20 साल की युवती को अब केवल 30 प्रतिशत ही दिखाई देता है
  • युवक को 13 साल 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी
  • तुर्की की रहने वाली 20 साल की युवती पर प्रेमी ने फेंका था तेजाब
Turkey Acid Survivor Love Marriage Casim Ozan Celti
      
Advertisment